नई दिल्ली: हिंदू राव अस्पताल में एक पेशेंट की डेथ होने पर परिजनों ने अस्पताल के अंदर भारी हंगामा किया. इतना ही नहीं गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के अंदर तोड़फोड़ भी कर दी. बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रशासन पर परिजन आरोप लगा रहे हैं कि उनकी लापरवाही की वजह से उनके मरीज की जान गई.
पुलिस ने कराया मामला शांत
अस्पताल में मौजूद गुस्साए परिजनों ने के गेट के शीशे भी तोड़ डाले. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उन्होंने कोई लापरवाही नहीं बरती. वहीं, परिजनों की तरफ से अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढेंःकोरोना संक्रमण पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, कहा- दिल्ली में दूसरे राज्यों जैसे हालात नहीं
इलाज के दौरान हुई मौत
पुलिस का कहना है कि यह घटना 4:30 बजे के आसपास की है. अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इलाज के दौरान मौत बताई जा रही है. गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में काफी हंगामा किया. इसको लेकर पुलिस ने दोनों पार्टी की तरफ से मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.