नई दिल्ली: महज ढाई महीने में 76 लापता बच्चों को ढूंढ़ कर बिना बारी की तरक्की पाकर एएसआई बनीं सीमा ढाका का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने की घटना सामने आई है. वहीं इस फर्जी ट्विटर अकाउंट से 24 घंटे के भीतर सीमा ढाका के कई वीडियो और फोटो ट्वीट किए जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने इस बाबत ट्विटर को पत्र लिखकर इस अकाउंट को बंद करने की बात कही है.
दिल्ली पुलिस द्वारा ट्विटर को लिखा गया लैटर
सीमा ढाका दिल्ली पुलिस में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाने वाली पहली महिला पुलिसकर्मी हैं, जिन्होंने 76 गुमशुदा बच्चे ढूंढे और अब वह प्रमोशन पाकर हेडकांस्टेबल से एएसआई बनीं हैं. इसके बाद गुरुवार देर रात को सीमा के नाम का फर्जी ट्विटर अकाउंट बन गया, जिसपर उनके विभिन्न न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू और फोटो अपलोड हो गए.
यही नहीं 1123 फालोअर भी आ गए और कई लाइक, पांच सौ रिट्वीट और ढाई सौ लोगों ने कमेंट भी किया हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस ट्विटर को पत्र लिखकर इसे बंद कराने की मांग करेगी.