ETV Bharat / state

DU: लॉ फैकल्टी की डीन प्रोफेसर वेद कुमारी ने दिया इस्तीफा, लगाए बड़े और गंभीर आरोप - RESIGNED

प्रोफेसर वेद कुमारी ने 2 सितंबर 2016 को ये पदभार संभाला था. अपने इस्तीफे में उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से कई आरोप लगाए. वेद कुमारी ने लिखा कि डीन रहते हुए उन्होंने छात्रों और शिक्षकों के लिए काम करने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें बार-बार रोक दिया गया.

प्रोफेसर वेद कुमारी का इस्तीफा
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 9:27 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 11:44 PM IST

नई दिल्ली: DU की फैकल्टी ऑफ लॉ की डीन प्रोफेसर वेद कुमारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अपने इस्तीफे में वेद कुमारी ने आरोप लगाया कि कैंपस के भीतर प्रोफेसर्स और लॉ सेंटर इंचार्ज से उनके मतभेद चल रहे थे जिसकी वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ रहा है. वो इस पद पर आगे नहीं बनी रह सकती.

du faculty of low Prof ved kumari dean resing  VED KUMARI  RESIGNATION  DEAN DU FACULTY OF LAW  RESIGNED  DELHI UNIVERSITY
प्रोफेसर वेद कुमारी

दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर को लिखे अपने इस्तीफे में वेद कुमारी ने बताया कि डीन रहते हुए उन्होंने छात्रों और शिक्षकों के लिए काम करने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें बार-बार रोक दिया गया.

faculty of law dean proffesor ved kumari resigned in DU
प्रोफेसर वेद कुमारी का इस्तीफा

सितंबर में खत्म हो रहा था कार्यकाल
बता दें प्रोफेसर वेद कुमारी ने 2 सितंबर 2016 को ये पदभार संभाला था अभी उनके रिटायरमेंट में 3 महीने बाकी थी. लेकिन उससे पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, अपने इस्तीफे पत्र में उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से कई आरोप लगाए.

faculty of law dean proffesor ved kumari resigned in DU
इस्तीफे की कॉपी

शिक्षकों से मारपीट का उठाया मुद्दा
उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि कम अटेंडेंस होने के बावजूद भी छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती थी. स्टाफ को सैलरी नहीं मिलती थी और उन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती थी जो अपने शिक्षकों के साथ लगातार दुर्व्यवहार कर रहे थे. ये सब यूनिवर्सिटी अथॉरिटी की नाक के नीचे हो रहा था लेकिन कई बार शिकायत के बावजूद कोई एक्शन नहीं हुआ.

संवाददाता पूनम पनौरिया की रिपोर्ट

वेद कुमारी ने आगे आरोप लगाते हुए लिखा कि 2 हफ्ते पहले ही उन्होंने कई मामलों को लेकर इसकी शिकायत की थी और उसके बाद उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया.

'स्टाफ को नहीं दी जा रही थी टाइम पर सैलरी'
इस्तीफे में वेद कुमारी ने सैलरी के मुद्दे को भी उठाया, उन्होंने कहा है कि लगातार स्टाफ के लोगों को सैलरी ना देकर प्रताड़ित किया जा रहा था. जो लोग काम के प्रति ईमानदार और मेहनती हैं उनकी भी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. वेद कुमारी ने कहा कि ऐसे माहौल में काम करना काफी मुश्किल हो रहा था, यही वजह है कि उन्होंने इस्तीफा देना ही सही समझा.

नई दिल्ली: DU की फैकल्टी ऑफ लॉ की डीन प्रोफेसर वेद कुमारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अपने इस्तीफे में वेद कुमारी ने आरोप लगाया कि कैंपस के भीतर प्रोफेसर्स और लॉ सेंटर इंचार्ज से उनके मतभेद चल रहे थे जिसकी वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ रहा है. वो इस पद पर आगे नहीं बनी रह सकती.

du faculty of low Prof ved kumari dean resing  VED KUMARI  RESIGNATION  DEAN DU FACULTY OF LAW  RESIGNED  DELHI UNIVERSITY
प्रोफेसर वेद कुमारी

दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर को लिखे अपने इस्तीफे में वेद कुमारी ने बताया कि डीन रहते हुए उन्होंने छात्रों और शिक्षकों के लिए काम करने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें बार-बार रोक दिया गया.

faculty of law dean proffesor ved kumari resigned in DU
प्रोफेसर वेद कुमारी का इस्तीफा

सितंबर में खत्म हो रहा था कार्यकाल
बता दें प्रोफेसर वेद कुमारी ने 2 सितंबर 2016 को ये पदभार संभाला था अभी उनके रिटायरमेंट में 3 महीने बाकी थी. लेकिन उससे पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, अपने इस्तीफे पत्र में उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से कई आरोप लगाए.

faculty of law dean proffesor ved kumari resigned in DU
इस्तीफे की कॉपी

शिक्षकों से मारपीट का उठाया मुद्दा
उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि कम अटेंडेंस होने के बावजूद भी छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती थी. स्टाफ को सैलरी नहीं मिलती थी और उन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती थी जो अपने शिक्षकों के साथ लगातार दुर्व्यवहार कर रहे थे. ये सब यूनिवर्सिटी अथॉरिटी की नाक के नीचे हो रहा था लेकिन कई बार शिकायत के बावजूद कोई एक्शन नहीं हुआ.

संवाददाता पूनम पनौरिया की रिपोर्ट

वेद कुमारी ने आगे आरोप लगाते हुए लिखा कि 2 हफ्ते पहले ही उन्होंने कई मामलों को लेकर इसकी शिकायत की थी और उसके बाद उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया.

'स्टाफ को नहीं दी जा रही थी टाइम पर सैलरी'
इस्तीफे में वेद कुमारी ने सैलरी के मुद्दे को भी उठाया, उन्होंने कहा है कि लगातार स्टाफ के लोगों को सैलरी ना देकर प्रताड़ित किया जा रहा था. जो लोग काम के प्रति ईमानदार और मेहनती हैं उनकी भी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. वेद कुमारी ने कहा कि ऐसे माहौल में काम करना काफी मुश्किल हो रहा था, यही वजह है कि उन्होंने इस्तीफा देना ही सही समझा.

Intro:दिल्ली विश्वविद्यालय की फैकल्टी ऑफ लॉ की डीन प्रोफ़ेसर वेद कुमारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अपने इस्तीफे में वेद कुमारी ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर, केंपस, लॉ सेंटर इंचार्ज से उनके मतभेद चल रहे थे जिसके कारण को आगे इस पद पर नहीं बनी रह सकती. दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर को लिखे अपने इस्तीफे में वेद कुमारी ने बताया कि डीन रहते हुए उन्होंने छात्रों और शिक्षको के लिए काम करने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें बार-बार रोक दिया गया.


Body:सितंबर में खत्म हो रहा था कार्यकाल
आपको बता दें प्रोफेसर वेद कुमारी ने प्रोफेसर वेद कुमारी ने 2 सितंबर 2016 को यह पदभार संभाला था अभी उन्हें रिटायरमेंट में 3 महीने शेष थे लेकिन उससे पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, अपने इस्तीफे पत्र में उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से कई आरोप लगाए

शिक्षकों से मारपीट का उठाया मुद्दा उठाया मुद्दा
वेद कुमारी ने बताया कि कम अटेंडेंस होने के बावजूद भी छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती थी स्टाफ को सैलरी नहीं मिलती थी और उन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती थी जो अपने शिक्षकों के साथ लगातार दुर्व्यवहार कर रहे हैं यह सब यूनिवर्सिटी अथॉरिटी की नाक के नीचे हो रहा था लेकिन कई बारी मेरे द्वारा शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई वेद कुमारी ने आगे आरोप लगाते हुए लिखा कि 2 हफ्ते पहले ही उन्होंने कई मामलों को लेकर इसकी शिकायत की थी और उसके बाद उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला ले लिया

स्टाफ को नही दी जा रही थी टाइम पर सैलरी
इस्तीफे में वेद कुमारी ने सैलरी के मुद्दे को भी उठाया है उन्होंने कहा है कि लगातार स्टाफ के लोगों को भी सैलरी ना देकर प्रताड़ित किया जा रहा था जो लोग काम के प्रति ईमानदार और मेहनती हैं उनकी भी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी


Conclusion:वाइस चांसलर को लिखे अपने पीछे में वेद कुमारी ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों को चिन्हित किया जिसमें खासतौर पर यूनिवर्सिटी अथॉरिटी और उनके बीच लगातार हो रहे मतभेद का भी जिक्र है वेद कुमारी ने कहा कि ऐसे माहौल में उनसे काम करना काफी मुश्किल हो रहा था यही वजह है कि उन्होंने इस्तीफा देना ही सही कदम माना


नोट- इस्तीफे की कॉपी मेल से भेज रही हु कृपया वहाँ से लेलें।और इनकी फ़ोटो नेट से मिल जायेगी तो लगा लें
Last Updated : Jun 18, 2019, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.