नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के अशोक विहार में पहली बार विंटेज कारो की प्रदर्शनी लगी हुई है. इस प्रदर्शनी में हजारों की संख्या में लोग इन कारों को देखने पहुंचे.
35 कारें और 13 बाइक्स प्रदर्शनी में शामिल
विंटेज कार और बाइक्स की इस प्रदर्शनी में 35 से ज्यादा कारें और 13 बाइक्स शामिल की गईं. ये गाड़ियां दिल्ली एनसीआर के लोगों ने बतौर शौक के लिए रखी हैं. इनकी देख-रेख इस तरह से रखते है कि आज भी उनकी न सिर्फ चमक बरकरार है बल्कि हर कोई उसका दीवाना है.
स्लम बच्चों ने सवारी का लिया मजा
इसके आयोजकों का कहना है कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा एंटिक विंटेज कार का शौक भारतीयों को है. विंटेज कार बाइक प्रदर्शनी में खास बात ये रही कि इन लग्जरी और एंटीक कारो में स्लम के बच्चो ने सवारी का मजा लिया. इन कारों को ज्वॉइंट सीपी मनीष अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाते हुए रवाना करवाया.