ETV Bharat / state

विंटेज कारों की प्रदर्शनी में उमड़े लोग, 'गरीब' बच्चों ने लिया सवारी का मजा

दिल्ली के अशोक विहार में विंटेज कारो को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़े. साथ ही इन लग्जरी और एंटीक कारो में स्लम के बच्चो ने सवारी का मजा लिया.

Exhibition of vintage cars in Ashok Vihar in delhi
अशोक विहार में लगी विंटेज कारो की प्रदर्शनी
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 11:34 AM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के अशोक विहार में पहली बार विंटेज कारो की प्रदर्शनी लगी हुई है. इस प्रदर्शनी में हजारों की संख्या में लोग इन कारों को देखने पहुंचे.

अशोक विहार में लगी विंटेज कारो की प्रदर्शनी

35 कारें और 13 बाइक्स प्रदर्शनी में शामिल
विंटेज कार और बाइक्स की इस प्रदर्शनी में 35 से ज्यादा कारें और 13 बाइक्स शामिल की गईं. ये गाड़ियां दिल्ली एनसीआर के लोगों ने बतौर शौक के लिए रखी हैं. इनकी देख-रेख इस तरह से रखते है कि आज भी उनकी न सिर्फ चमक बरकरार है बल्कि हर कोई उसका दीवाना है.

स्लम बच्चों ने सवारी का लिया मजा
इसके आयोजकों का कहना है कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा एंटिक विंटेज कार का शौक भारतीयों को है. विंटेज कार बाइक प्रदर्शनी में खास बात ये रही कि इन लग्जरी और एंटीक कारो में स्लम के बच्चो ने सवारी का मजा लिया. इन कारों को ज्वॉइंट सीपी मनीष अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाते हुए रवाना करवाया.

नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के अशोक विहार में पहली बार विंटेज कारो की प्रदर्शनी लगी हुई है. इस प्रदर्शनी में हजारों की संख्या में लोग इन कारों को देखने पहुंचे.

अशोक विहार में लगी विंटेज कारो की प्रदर्शनी

35 कारें और 13 बाइक्स प्रदर्शनी में शामिल
विंटेज कार और बाइक्स की इस प्रदर्शनी में 35 से ज्यादा कारें और 13 बाइक्स शामिल की गईं. ये गाड़ियां दिल्ली एनसीआर के लोगों ने बतौर शौक के लिए रखी हैं. इनकी देख-रेख इस तरह से रखते है कि आज भी उनकी न सिर्फ चमक बरकरार है बल्कि हर कोई उसका दीवाना है.

स्लम बच्चों ने सवारी का लिया मजा
इसके आयोजकों का कहना है कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा एंटिक विंटेज कार का शौक भारतीयों को है. विंटेज कार बाइक प्रदर्शनी में खास बात ये रही कि इन लग्जरी और एंटीक कारो में स्लम के बच्चो ने सवारी का मजा लिया. इन कारों को ज्वॉइंट सीपी मनीष अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाते हुए रवाना करवाया.

Intro:नार्थ दिल्ली के अशोक विहार में लगी पहली बार विंटेज कारो की प्रदर्शनी। रविवार सुबह लगी इस प्रदर्शनी में हज़ारो की भीड़ एंटीक कारो को देखने के लिए उमड़ी । विंटेज कार बाईक प्रदर्शनी में खासबात ये रही कि इन लग्जरी और एंटीक कारो में स्लम के बच्चो ने सवारी का मजा लिया । जिसका जॉइंट सीपी मनीष अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाते हुए रवाना करवाया ।
Body:अशोक विहार में सड़क पर लोगो की ये भारी हुजूम एंटिक विन्टेज कार को देखने के लिए जुटी है , जिसे लोगो ने अबतक टीवी या पर्दे पर देखा होगा । लेकिन अब उन्हें न सिर्फ देखने को मिल रहा है बल्कि हर कोई इन एंटिक विंटेज कारो का दीवाना है और सभी इन कारों के साथ एक बार यादगार तसवीरें जरूर लेना चाहता है । विंटेज कार और बाईक्स की इस प्रदर्शन में 35 से ज्यादा कारे और 13 बाईक्स शामिल किए गए जो दिल्ली एनसीआर के लोगो ने बतौर सौख के लिए रखा है, जिसकी देख रेख इस तरह से रखते है कि आज भी उनकी न सिर्फ चमक बर करार है बल्कि हर कोई उसका दीवाना है । इसके आयोजको का कहना है कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा एंटिक विंटेज कार को शौक़ भारतीयों के पास है ।
बाईट -आयोजक
Conclusion:विंटेज कार और बाईक की इस प्रदर्शनी में न सिर्फ आम और खास लोगो ने देखने का लुफ्त उठाया , बल्कि इसमें गरीब तबके के बच्चो को सवारी करने का मौका मिला । जिसे लोगो ने खूब सराहा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.