नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नरेला में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई है. इस मुठभेड़ में नीरज भारद्वाज उर्फ गोगा नामक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. स्पेशल सेल ने फिलहाल उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
क्या था मामला
डीसीपी संजीव यादव के मुताबिक वांछित चल रहे बदमाशों को लेकर स्पेशल सेल की टीम लगातार काम कर रही थी. इस दौरान स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली कि अशोक प्रधान का साथी नीरज भारद्वाज उर्फ गोगा नरेला इलाके में किसी से मिलने के लिए आएगा.यहां से वह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जाएगा. पुलिस को हत्या, लूट और जबरन उगाही के मामले में उसकी तलाश थी. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने देर शाम नरेला इलाके में उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया.
पुलिस टीम को देखते ही चला दी गोली
शाम के समय नीरज जब वहां पर आया तो पुलिस टीम ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन पुलिस टीम को देखते ही उसने गोली चलाना शुरु कर दिया. इसके चलते पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलानी पड़ी. इस मुठभेड़ में एक गोली उसके पैर में जा लगी. पुलिस ने घायल बदमाश को काबू कर लिया. फिलहाल उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके से उसके पास मौजूद पिस्तौल को जब्त कर लिया है.
आधा दर्जन मामलों में था वांटेड
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया बदमाश नीरज उर्फ गोगा बाहरी और पश्चिमी दिल्ली में कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. फिलहाल आधा दर्जन से अधिक मामलों में वह वांटेड चल रहा था. पुलिस उसके अन्य साथियों को लेकर उससे पूछताछ कर रही है.