नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के खामपुर में सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. घटना से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों शव को बीच सड़क रखकर जमकर हंगामा किया. लोगों ने मुख्य राजमार्ग को जाम कर दिया. इनकी मांग थी कि राजमार्ग पर रेड लाइट की व्यवस्था की जाए, जिससे ऐसी घटनाएं भविष्य में न हो. पुलिस परिजनों को लगातार समझाने में जुटी है. (elderly woman died in a road accident at Alipur)
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पानीपत हाईवे पर आए दिन हादसों से स्थानीय लोग पिछले कई सालों से परेशान हैं. ताजा मामला खामपुर गांव का है, जब एक बुजुर्ग महिला रोड पार कर रही थी तभी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया. किसी को यह तक नहीं मालूम हुआ कि बुजुर्ग को किस वाहन ने टक्कर मारी. इन्हीं सब बातों से नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने आज महिला का शव मेन रोड पर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया और इस हंगामे के साथ-साथ दिल्ली करनाल हाईवे को भी जाम कर दिया गया. इसकी वजह से आवाजाही करने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा और इसके बाद अलीपुर थाना पुलिस और जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे जो कि लगातार परिजनों से बात करने की कोशिश कर हाईवे को खुलवाने में लगे हैं.
ये भी पढ़ेंः प्रदूषण से आफत: Red Zone में दिल्ली का AQI, जहरीली हुई गाजियाबाद और नोएडा की हवा
करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर परिचालन शुरू कर दिया गया. सिंघु बॉर्डर के पास इस गांव में जाम लगने के कारण हरियाणा, पंजाब और हिमाचल की तरफ से आने वाली गाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः सुभाष नगर: सरकारी पार्किंग में शोरूम की गाड़ियां खड़ी होने पर लोगों ने उठाए सवाल