ETV Bharat / state

Educational Kit Distributed: 2 हजार जरूतमंद बच्चों को बांटी गई एजुकेशनल किट, शिक्षा के लिए किया प्रेरित - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली में सोनाभी इंडिया फाउंडेशन द्वारा 2000 बच्चों को एजुकेशनल किट बांटा गया. इससे वहां मौजूद बच्चों के चेहरे खिल उठे. संस्था ने कहा कि बच्चों की मदद आगे भी जारी रहेगी.

educational kit distributed to poor childrens
educational kit distributed to poor childrens
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 9:16 AM IST

बच्चों को बांटी गई एजुकेशनल किट

नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में ऐसे कई बच्चे हैं जो अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए पढ़ाई से संबंधित चीजें तक जुटा नहीं पाते हैं. इसके अभाव के चलते ये बच्चे पढ़ाई-लिखाई से वंचित रह जाते हैं. इसे देखते हुए सोनाभी इंडिया फाउंडेशन द्वारा इंपीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज के सौजन्य से जहांगीरपुरी में करीब 2,000 बच्चों को एजुकेशनल किट वितरण किया गया. इस दौरान बच्चे भी खासे उत्साहित दिखे. एजुकेशन किट में बच्चों को स्कूली बैग, पेंसिल बॉक्स, नोटपैड, पानी की बोतल, कुछ किताबें, जूते और कई अन्य सामग्रियां दी गईं.

इतना ही नहीं, फाउंडेशन द्वारा यह भी तय किया गया कि समय-समय पर बच्चों को पढ़ाई से संबंधित चीजें उपलब्ध कराई जाती रहेंगी, जिससे गरीब बच्चे पढ़ लिख कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें. यह संस्था, गरीब बच्चों में स्टेशनरी का वितरण, पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण जैसे विभिन्न सामाजिक कार्यों के जरिए लोगों की सहायता करने का कार्य करती रहती है. इसी मदद के उद्देश्य से इन बच्चों को पढ़ाई से संबंधित सामान भी वितरित किया गया.

यह भी पढ़ें-Holi In Delhi : गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, बच्चों के बीच मुस्लिमों ने बांटी टीशर्ट

इस कार्यक्रम से जरूरतमंद बच्चों तक अध्ययन सामग्री पहुंची, जिससे उनके चेहरे खिल उठे. इस दौरान वे काफी उत्साहित भी दिखे. कार्यक्रम के बाद सोनाभी इंडिया फाउंडेशन द्वारा कहा गया कि, ऐसे गरीब बच्चों की सहायता के लिए आगे भी प्रयास जारी रहेगा, ताकि इनको वह सुविधाएं मिल सकें जिससे ये वंचित रह जाते हैं. साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद पहुंचे समाज कल्याण मंत्री, दिव्यांग छात्रों को बांटे टीचिंग लर्निंग मटेरियल किट

बच्चों को बांटी गई एजुकेशनल किट

नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में ऐसे कई बच्चे हैं जो अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए पढ़ाई से संबंधित चीजें तक जुटा नहीं पाते हैं. इसके अभाव के चलते ये बच्चे पढ़ाई-लिखाई से वंचित रह जाते हैं. इसे देखते हुए सोनाभी इंडिया फाउंडेशन द्वारा इंपीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज के सौजन्य से जहांगीरपुरी में करीब 2,000 बच्चों को एजुकेशनल किट वितरण किया गया. इस दौरान बच्चे भी खासे उत्साहित दिखे. एजुकेशन किट में बच्चों को स्कूली बैग, पेंसिल बॉक्स, नोटपैड, पानी की बोतल, कुछ किताबें, जूते और कई अन्य सामग्रियां दी गईं.

इतना ही नहीं, फाउंडेशन द्वारा यह भी तय किया गया कि समय-समय पर बच्चों को पढ़ाई से संबंधित चीजें उपलब्ध कराई जाती रहेंगी, जिससे गरीब बच्चे पढ़ लिख कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें. यह संस्था, गरीब बच्चों में स्टेशनरी का वितरण, पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण जैसे विभिन्न सामाजिक कार्यों के जरिए लोगों की सहायता करने का कार्य करती रहती है. इसी मदद के उद्देश्य से इन बच्चों को पढ़ाई से संबंधित सामान भी वितरित किया गया.

यह भी पढ़ें-Holi In Delhi : गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, बच्चों के बीच मुस्लिमों ने बांटी टीशर्ट

इस कार्यक्रम से जरूरतमंद बच्चों तक अध्ययन सामग्री पहुंची, जिससे उनके चेहरे खिल उठे. इस दौरान वे काफी उत्साहित भी दिखे. कार्यक्रम के बाद सोनाभी इंडिया फाउंडेशन द्वारा कहा गया कि, ऐसे गरीब बच्चों की सहायता के लिए आगे भी प्रयास जारी रहेगा, ताकि इनको वह सुविधाएं मिल सकें जिससे ये वंचित रह जाते हैं. साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद पहुंचे समाज कल्याण मंत्री, दिव्यांग छात्रों को बांटे टीचिंग लर्निंग मटेरियल किट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.