नई दिल्ली: शिक्षा मंत्री आतिशी और मेयर शैली ओबेरॉय ने सोमवार को वजीराबाद गांव स्थित एमसीडी स्कूल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि स्कूल में सफाई ठीक से नहीं हो रही है. कुछ कक्षाओं में बच्चे फर्श पर बैठे हुए मिले. कुछ क्लासरूम के हिस्सों को कबाड़ रखने के लिए स्टोर रूम की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. स्कूल की मौजूदा बेंचों की सही से साफ-सफाई नहीं की गई है, इस कारण उन पर धूल जमी हुई है. स्कूल की इस दशा की देखकर शिक्षा मंत्री आतिशी व मेयर शैली ओबरॉय ने स्कूल के प्रिसिपल को फटकार लगाते हुए कहा कि स्कूल में साफ़-सफाई से जुड़ी सभी समस्याओं को तुरंत ठीक किया जाए.
मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि स्कूल में सफाई की बदतर स्थिति यहां पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के प्रति स्कूल प्रशासन के असंवेदनशील रवैये को दर्शाती है. जिसकी हमारी सरकार में कोई जगह नहीं है. उन्होंने स्कूल के रखरखाव में लापरवाही और गंदगी को लेकर प्रिंसिपल और शिक्षा अधिकारी को अल्टीमेट देते हुए कहा कि वे स्कूल को जिम्मेदारी से चलाए अन्यथा निलंबन के लिए तैयार रहें.
यह भी पढ़ेंः महिला के साथ महाधिवक्ता घई का वीडियो हुआ वायरल! विधायक बाजवा ने राज्यपाल को पत्र लिखकर बर्खास्तगी की मांग की
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बच्चों के बैठने के लिए कोई डेस्क नहीं है. वहीं एक अन्य कक्षा में उसके आधे हिस्से में पुरानी टूटी डेस्कों का अंबार लगा हुआ है. क्लासरूम का फर्श टूटा हुआ है और एक कोने में मच्छर पनप रहे है. डेस्क पर धूल जमी हुई है. स्कूल के शौचालय की भी बदतर स्थिति है और उसके दरवाजे भी टूटे हुए हैं. साथ ही स्कूल में पीने का पानी भी मौजूद नहीं है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह एमसीडी स्कूल एमसीडी में भाजपा के पिछले 15 सालों के शासन का परिणाम है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एमसीडी के स्कूलों को बेहतरीन बनाया जाएगा और हर बच्चे को क्वालिटी एजुकेशन मिलेगी. मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, "हमारी सरकार सभी छात्रों को उनकी पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम अपने बच्चों की शिक्षा से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं करेंगे.