नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में आगामी सेमेस्टर परीक्षा पर संशय बना हुआ है. 26 नवंबर से फिजिक्स एमएससी के छात्रों की सेमेस्टर परीक्षा शुरू होने वाली है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक ना ही इस का प्रश्न पत्र तैयार हुआ है और ना ही शिक्षकों का ड्यूटी चार्ट.
ज्ञात हो कि फिजिक्स एमएससी के लगभग 600 छात्र हैं जो इस सेमेस्टर परीक्षा देंगे. वहीं विभागाध्यक्ष न होने से परेशान और भी बढ़ गई है.
फिजिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त
मामले में डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिजिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और उनकी जगह अभी किसी नए विभागाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई है. जिस वजह से यह समस्या आ रही है. उन्होंने बताया कि जब परीक्षा सर पर आ गई तब प्रशासन की नींद खुली और उन्होंने रिटायर्ड विभागाध्यक्ष को एक पत्र लिखकर नए विभागाध्यक्ष की नियुक्ति होने तक कार्यभार संभालने का आग्रह किया जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया.
विभागाध्यक्ष के ना होने से शिक्षक और छात्र दोनों में इस परीक्षा को लेकर संशय बना हुआ है. वहीं डीयू के अधिकारियों का कहना है कि वह दोबारा पूर्व विभागाध्यक्ष से आग्रह करेंगे कि नई नियुक्ति होने तक वह कार्यभार संभाल लें.
बता दें कि केवल एमएससी फिजिक्स के छात्र ही नहीं बल्कि पीएचडी के छात्र भी विभागाध्यक्ष ना होने से काफी परेशान है क्योंकि उन्हें अपना शोध प्रबंध पूरा करके जमा करना है. लेकिन विभाग में कोई विभागाध्यक्ष ना होने से यह काम भी रुक गया है.
हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष हो चुके हैं रिटायर
डीयू के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष गत माह ही रिटायर हो चुके हैं लेकिन अब तक वहां किसी नए विभागाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पाई है. वहीं नियुक्ति का मामला अटक जाने से पूर्व विभागाध्यक्ष ही दो बार से विभाग का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे हैं. यहां पर दलित शिक्षक के विभागाध्यक्ष होने के दावे के बाद से मामला अटका हुआ है.