ETV Bharat / state

चंदन विहार इलाके में खाली प्लॉट में भरा गंदा पानी, बीमारियों को दे रहे दावत - बुराड़ी के चंदन विहार इलाके में रिहायशी इलाके

बुराड़ी के चंदन विहार इलाके में रिहायशी इलाके के पास खाली प्लॉटों में भरा पानी लोगों के लिए समस्या का कारण बन रहा है. गंदा बदबूदार पानी भरने की वजह से कई खतरनाक बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है. मच्छरों की वजह से लोग काफी परेशानियां झेल रहे हैं. (Dirty water filled in vacant plot in Chandan Vihar area)

http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/18-December-2022/dl-nrd-01-chandanviharjalbharav-dl10002_18122022154432_1812f_1671358472_904.jpg
http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/18-December-2022/dl-nrd-01-chandanviharjalbharav-dl10002_18122022154432_1812f_1671358472_904.jpg
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 4:51 PM IST

चंदन विहार इलाके में खाली प्लॉट में भरा गंदा पानी

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के चंदन विहार में खाली प्लॉट इन दिनों किसी बड़ी बीमारी को दावत देते हुए दिखाई दे रही है. खाली प्लॉटों में पिछले कई महीनों से गंदा बदबूदार पानी जमा है. इसकी वजह से आसपास के लोगों का रहना तक मुश्किल हो रहा है. रिहायशी मकानों के बीच में खाली प्लॉट बना हुआ है. (Dirty water filled in vacant plot in Chandan Vihar area)

चंदन विहार इलाके में ऐसी खाली प्लॉट को लेकर पहले भी कई बार शिकायत की गई, जहां पानी के हालात को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पानी कितने दिनों से पानी के ऊपर गाद की मोटी परत जम चुकी है. यह दर्शाती है कि पिछले कई महीनों से ना तो यहां साफ सफाई हुई और ना ही दवाई का छिड़काव किया गया. नगर निगम की तरफ से भी लापरवाही सीधे तौर पर बढ़ती जा रही है. इसका खामियाजा आसपास के लोगों को भुगतना पड़ सकता है. पहले भी यहां कई बार लोग बीमार पड़े हैं. इस पानी की सफाई के लिए शिकायत की गई लेकिन हालात अभी भी जस के तस है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में केजरीवाल के पार्षद फोटो डाल सफाई के लिए अलख जगा रहे, साध रहे भाजपा पर निशाना

गली नंबर 31 चंदन विहार के पास काफी खाली प्लॉट हैं, जो चारों तरफ से रिहायशी मकानों से घिरा हुआ है. सैकड़ों की संख्या में यह लोग आसपास रहते हैं और आवाजाही भी करते हैं. इसी गंदे पानी में मच्छरों के पनपने का सिलसिला भी पिछले कई महीनों से जारी है, लेकिन यहां प्रशासन की तरफ से सीधे तौर पर लापरवाही देखने को मिल रही है. लोगों का कहना है कि नए निगम पार्षद से उन्हें उम्मीद है कि वह कुछ काम करेंगे, लेकिन अभी तक तो उनकी तरफ से भी ना तो सड़कों का काम कराया गया और ना ही साफ सफाई का.

चंदन विहार इलाके में खाली प्लॉट में भरा गंदा पानी

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के चंदन विहार में खाली प्लॉट इन दिनों किसी बड़ी बीमारी को दावत देते हुए दिखाई दे रही है. खाली प्लॉटों में पिछले कई महीनों से गंदा बदबूदार पानी जमा है. इसकी वजह से आसपास के लोगों का रहना तक मुश्किल हो रहा है. रिहायशी मकानों के बीच में खाली प्लॉट बना हुआ है. (Dirty water filled in vacant plot in Chandan Vihar area)

चंदन विहार इलाके में ऐसी खाली प्लॉट को लेकर पहले भी कई बार शिकायत की गई, जहां पानी के हालात को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पानी कितने दिनों से पानी के ऊपर गाद की मोटी परत जम चुकी है. यह दर्शाती है कि पिछले कई महीनों से ना तो यहां साफ सफाई हुई और ना ही दवाई का छिड़काव किया गया. नगर निगम की तरफ से भी लापरवाही सीधे तौर पर बढ़ती जा रही है. इसका खामियाजा आसपास के लोगों को भुगतना पड़ सकता है. पहले भी यहां कई बार लोग बीमार पड़े हैं. इस पानी की सफाई के लिए शिकायत की गई लेकिन हालात अभी भी जस के तस है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में केजरीवाल के पार्षद फोटो डाल सफाई के लिए अलख जगा रहे, साध रहे भाजपा पर निशाना

गली नंबर 31 चंदन विहार के पास काफी खाली प्लॉट हैं, जो चारों तरफ से रिहायशी मकानों से घिरा हुआ है. सैकड़ों की संख्या में यह लोग आसपास रहते हैं और आवाजाही भी करते हैं. इसी गंदे पानी में मच्छरों के पनपने का सिलसिला भी पिछले कई महीनों से जारी है, लेकिन यहां प्रशासन की तरफ से सीधे तौर पर लापरवाही देखने को मिल रही है. लोगों का कहना है कि नए निगम पार्षद से उन्हें उम्मीद है कि वह कुछ काम करेंगे, लेकिन अभी तक तो उनकी तरफ से भी ना तो सड़कों का काम कराया गया और ना ही साफ सफाई का.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.