ETV Bharat / state

चंदन विहार में गंदगी से लोगों को मिला छुटकारा - पार्षद कल्पना झा

बुराड़ी विधानसभा (Burari Assembly News) के चंदन बिहार में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ. दरअसल, इलाके के खाली प्लाट में गंदगी का अंबार लगा हुआ था, जिसे ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसी बीच सोमवार को नगर निगम के कर्मचारी डंपिंग साइट की सफाई करते नजर आए.

dirty plot in chandan vihar delhi corporation got it cleaned
चंदन विहार में गंदगी
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 2:49 PM IST

नई दिल्लीः बुराड़ी विधानसभा (Burari Assembly News) के चंदन विहार में पिछले कई महीनों से खाली पड़ी जमीन पर गंदगी का अंबार लग गया था. इसी बीच प्लॉट में बारिश का पानी भर जाने से बदबू के कारण लोगों जीना मुहाल हो गया था. वहीं ईटीवी भारत के खबर दिखाए जाने के बाद नगर निगम की आंखें खुल गई हैं और प्लॉट को निगम द्वारा साफ करवाया गया.

चंदन विहार में गंदगी से लोगों को मिला छुटकारा

स्थानीय लोगों ने कहा कि इस बाबत कई बार स्थानीय निगम पार्षद कल्पना झा (Councilor Kalpana Jha) से बात की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका. वहीं इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद खबर का असर देखने को मिल रहा है. खबर चलने के बाद निगम पार्षद के द्वारा प्लाट को साफ करवाया गया.

ये भी पढ़ेंः-खाली प्लाट में गंदगी का अंबार, निगम से शिकायत पर नहीं हुई कोई सुनवाई

स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत का किया धन्यवाद

इस साफ-सफाई के बाद यहां के स्थानीय निवासी ईटीवी भारत और पूरी टीम टीम का स्वागत कर रहे हैं. उनका कहना है कि हम बहुत धन्यवाद करते हैं, ईटीवी भारत का जिन्होंने हमारी इस समस्या को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाया और समस्या का समाधान करवाया.

नई दिल्लीः बुराड़ी विधानसभा (Burari Assembly News) के चंदन विहार में पिछले कई महीनों से खाली पड़ी जमीन पर गंदगी का अंबार लग गया था. इसी बीच प्लॉट में बारिश का पानी भर जाने से बदबू के कारण लोगों जीना मुहाल हो गया था. वहीं ईटीवी भारत के खबर दिखाए जाने के बाद नगर निगम की आंखें खुल गई हैं और प्लॉट को निगम द्वारा साफ करवाया गया.

चंदन विहार में गंदगी से लोगों को मिला छुटकारा

स्थानीय लोगों ने कहा कि इस बाबत कई बार स्थानीय निगम पार्षद कल्पना झा (Councilor Kalpana Jha) से बात की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका. वहीं इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद खबर का असर देखने को मिल रहा है. खबर चलने के बाद निगम पार्षद के द्वारा प्लाट को साफ करवाया गया.

ये भी पढ़ेंः-खाली प्लाट में गंदगी का अंबार, निगम से शिकायत पर नहीं हुई कोई सुनवाई

स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत का किया धन्यवाद

इस साफ-सफाई के बाद यहां के स्थानीय निवासी ईटीवी भारत और पूरी टीम टीम का स्वागत कर रहे हैं. उनका कहना है कि हम बहुत धन्यवाद करते हैं, ईटीवी भारत का जिन्होंने हमारी इस समस्या को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाया और समस्या का समाधान करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.