ETV Bharat / state

बुराड़ी: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से बन रही सोसाइटी में चला 'पीला पंजा' - बुराड़ी न्यूज

दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा के कादीपुर वार्ड में कृषि भूमि में अवैध रूप से बन रही अंगूरीदेवी सोसाइटी में डिमोलेशन की कार्रवाई की गई. बुराड़ी में पहले भी अवैध रूप से बन रही कॉलोनियों पर पीला पंजा चला है.

demolition action taken at illegally developing anguri devi society at burari in delhi
बुराड़ी में अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 7:42 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में एक बार फिर से प्रशासन का 'पीला पंजा' चला. बुराड़ी इलाके के कादीपुर वार्ड में कृषि भूमि में बन रही अंगूरी देवी सोसाइटी में एसडीएम द्वारा डिमोलिशन की कार्रवाई की गई. अवैध तरीके से बनाई जा रही कॉलोनी पर पहले भी डिमोलेशन की कार्रवाई होती रही है. यहां पर शुरुआती दौर में तो यह डिमोलेशन खानापूर्ति की तरह दिखाई दे रहा था, लेकिन अधिकारियों के पहुंचने के बाद वहां अवैध तरीके से बनाए जा रहे घरों पर एसडीएम के दिशा-निर्देशों पर डिमोलेशन की कार्रवाई की गई.

बुराड़ी में अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा

भूमाफिया में मचा हड़कंप

इस दौरान निर्माणाधीन मकानों और लैंडरो आदि को बुलडोजर चलाकर तोड़ा गया. इस कार्रवाई के दौरान इलाके के भूमाफिया और बिल्डरों में हड़कंप देखने को मिला. शुरुआती दौर में प्रशासन द्वारा सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए अवैध निर्माण की दीवारों को तोड़ा जा रहा था, लेकिन अधिकारियों के पहुंचने के बाद वहां डिमोलेशन की कार्रवाई बड़े पैमाने पर की गई. हैरानी की बात तो यह भी थी कि जिस कॉलोनी में डिमोलेशन की कार्रवाई की जा रही थी. उसी कॉलोनी में अधिकारियों की आंखों के सामने कंस्ट्रक्शन का काम भी अवैध तरीके से किया जा रहा था.

खेती की जमीन पर हो रही अवैध खेती

बुराड़ी इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध कॉलोनियों की बसावट है और यहां आए दिन नई-नई अवैध कॉलोनियां बसाने का काम गैरकानूनी तरीके से किया जाता है. वार्ड नंबर-6 कादीपुर कि यह वही जगह है, जहां कभी खेत लहलहाते थे लेकिन अब यहां फसलों की खेती नहीं बल्कि ईट, सरिये और सीमेंट की 'खेती' अवैध रूप से की जाती है. भूमाफिया पहले तो भ्रष्टाचार के सहारे खेती की जमीन पर कॉलोनी बता देते हैं और गरीब अपने जीवन भर की पूंजी मकान खरीदने में लगा देते हैं.



अब इस जगह की शिकायत होने के बाद जहां एसडीएम द्वारा कार्रवाई तो की गई. अब सवाल ये है कि कंस्ट्रक्शन का यह गैरकानूनी खेल कब जाकर रुकेगा. यह देखने वाली बात होगी क्योंकि अवैध तरीके से बसाई जा रही कॉलोनियों में जब डिमोलेशन होता है, तो सीधा नुकसान गरीबों का होता है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में एक बार फिर से प्रशासन का 'पीला पंजा' चला. बुराड़ी इलाके के कादीपुर वार्ड में कृषि भूमि में बन रही अंगूरी देवी सोसाइटी में एसडीएम द्वारा डिमोलिशन की कार्रवाई की गई. अवैध तरीके से बनाई जा रही कॉलोनी पर पहले भी डिमोलेशन की कार्रवाई होती रही है. यहां पर शुरुआती दौर में तो यह डिमोलेशन खानापूर्ति की तरह दिखाई दे रहा था, लेकिन अधिकारियों के पहुंचने के बाद वहां अवैध तरीके से बनाए जा रहे घरों पर एसडीएम के दिशा-निर्देशों पर डिमोलेशन की कार्रवाई की गई.

बुराड़ी में अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा

भूमाफिया में मचा हड़कंप

इस दौरान निर्माणाधीन मकानों और लैंडरो आदि को बुलडोजर चलाकर तोड़ा गया. इस कार्रवाई के दौरान इलाके के भूमाफिया और बिल्डरों में हड़कंप देखने को मिला. शुरुआती दौर में प्रशासन द्वारा सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए अवैध निर्माण की दीवारों को तोड़ा जा रहा था, लेकिन अधिकारियों के पहुंचने के बाद वहां डिमोलेशन की कार्रवाई बड़े पैमाने पर की गई. हैरानी की बात तो यह भी थी कि जिस कॉलोनी में डिमोलेशन की कार्रवाई की जा रही थी. उसी कॉलोनी में अधिकारियों की आंखों के सामने कंस्ट्रक्शन का काम भी अवैध तरीके से किया जा रहा था.

खेती की जमीन पर हो रही अवैध खेती

बुराड़ी इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध कॉलोनियों की बसावट है और यहां आए दिन नई-नई अवैध कॉलोनियां बसाने का काम गैरकानूनी तरीके से किया जाता है. वार्ड नंबर-6 कादीपुर कि यह वही जगह है, जहां कभी खेत लहलहाते थे लेकिन अब यहां फसलों की खेती नहीं बल्कि ईट, सरिये और सीमेंट की 'खेती' अवैध रूप से की जाती है. भूमाफिया पहले तो भ्रष्टाचार के सहारे खेती की जमीन पर कॉलोनी बता देते हैं और गरीब अपने जीवन भर की पूंजी मकान खरीदने में लगा देते हैं.



अब इस जगह की शिकायत होने के बाद जहां एसडीएम द्वारा कार्रवाई तो की गई. अब सवाल ये है कि कंस्ट्रक्शन का यह गैरकानूनी खेल कब जाकर रुकेगा. यह देखने वाली बात होगी क्योंकि अवैध तरीके से बसाई जा रही कॉलोनियों में जब डिमोलेशन होता है, तो सीधा नुकसान गरीबों का होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.