ETV Bharat / state

DU एडमिशन: दक्षिण भारतीय छात्रों की समस्या हुई दूर, परसेंटेज में बदले गए ग्रेड - news updates

दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में ग्रेडिंग सिस्टम लागू है. इस वजह से छात्रों के मार्क्स को परसेंटेज में बदलने में कॉलेजों को काफी परेशानी हो रही थी, जिसे डीयू प्रशासन ने सुलझा लिया है.

डीयू ने छात्रों के ग्रेड्स को अब अंक प्रतिशत में तब्दील किया
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 2:10 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में ग्रेडिंग सिस्टम लागू होने की वजह से छात्रों के मार्क्स को परसेंटेज में बदलने में कॉलेजों को काफी परेशानी हो रही थी, जिससे छात्रों को भी दाखिले को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

अब ये परेशानी सुलझ गई है. बता दें कि डीयू ने छात्रों के ग्रेड्स को अब अंक प्रतिशत में तब्दील कर दिया है. जिससे कॉलेज और छात्र दोनों की ही मुश्किल हल हो गयी है.

डीयू ने छात्रों के ग्रेड्स को अब अंक प्रतिशत में तब्दील किया

दक्षिण भारत के तेलंगाना और आंध्रप्रदेश राज्य से डीयू में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की मुश्किलें तब बढ़ गई, जब दाखिले के समय कॉलेज के संज्ञान में ये बात आई कि इन छात्रों के अंकपत्र ग्रेड में थे. ऐसे में कॉलेज प्रशासन के लिए इन ग्रेड्स को फीसदी में परिवर्तित करना एक चुनौती बन गया.

वहीं एबीवीपी ने इस मामले को लेकर डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर से शिकायत भी की थी. साथ ही यह भी मांग की थी कि ग्रेड को अंक प्रतिशत में परिवर्तित करते समय 9.5 से गुणा करने की जगह 10 से गुणा करने के नियम संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए जाएं. डीयू प्रशासन ने एबीवीपी की ये मांग मान ली है और ग्रेड परिवर्तन दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.

सब्जेक्ट ग्रेड अंक -डीयू द्वारा मान्य अंक

  • ए1 91-100_95%
  • ए2 81-90_85%
  • बी1 71-80_75%
  • बी2 60-71_65%
  • सी1 51-60_55%
  • सी2 41-50_45%
  • डी1 35-40_37.50%

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में ग्रेडिंग सिस्टम लागू होने की वजह से छात्रों के मार्क्स को परसेंटेज में बदलने में कॉलेजों को काफी परेशानी हो रही थी, जिससे छात्रों को भी दाखिले को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

अब ये परेशानी सुलझ गई है. बता दें कि डीयू ने छात्रों के ग्रेड्स को अब अंक प्रतिशत में तब्दील कर दिया है. जिससे कॉलेज और छात्र दोनों की ही मुश्किल हल हो गयी है.

डीयू ने छात्रों के ग्रेड्स को अब अंक प्रतिशत में तब्दील किया

दक्षिण भारत के तेलंगाना और आंध्रप्रदेश राज्य से डीयू में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की मुश्किलें तब बढ़ गई, जब दाखिले के समय कॉलेज के संज्ञान में ये बात आई कि इन छात्रों के अंकपत्र ग्रेड में थे. ऐसे में कॉलेज प्रशासन के लिए इन ग्रेड्स को फीसदी में परिवर्तित करना एक चुनौती बन गया.

वहीं एबीवीपी ने इस मामले को लेकर डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर से शिकायत भी की थी. साथ ही यह भी मांग की थी कि ग्रेड को अंक प्रतिशत में परिवर्तित करते समय 9.5 से गुणा करने की जगह 10 से गुणा करने के नियम संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए जाएं. डीयू प्रशासन ने एबीवीपी की ये मांग मान ली है और ग्रेड परिवर्तन दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.

सब्जेक्ट ग्रेड अंक -डीयू द्वारा मान्य अंक

  • ए1 91-100_95%
  • ए2 81-90_85%
  • बी1 71-80_75%
  • बी2 60-71_65%
  • सी1 51-60_55%
  • सी2 41-50_45%
  • डी1 35-40_37.50%
Intro:नई दिल्ली।

दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में ग्रेडिंग सिस्टम लागू होने की वजह से छात्रों के मार्क्स को परसेंटेज में बदलने में कॉलेजों को काफी परेशानी हो रही थी जिससे छात्रों को भी दाखिले को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं यह परेशानी अब सुलझ गयी है. बता दें कि डीयू ने छात्रों के ग्रेड्स को अब अंक प्रतिशत में तब्दील कर दिया है जिससे कॉलेज और छात्र दोनों की ही मुश्किल हल हो गयी है.


Body:बता दें कि दक्षिण भारत के तेलंगाना और आंध्रप्रदेश राज्य से डीयू में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की मुश्किलें तब बढ़ गयी जब दाखिले के समय कॉलेज के संज्ञान में यह बात आई कि इन छात्रों के अंकपत्र ग्रेड में थे. ऐसे में कॉलेज प्रशासन के लिए इन ग्रेड्स को फीसदी में परिवर्तित करना एक चुनौती बन गया. वहीं एबीवीपी ने इस मामले को लेकर डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर से शिकायत भी की थी. साथ ही यह भी मांग की थी कि ग्रेड को अंक प्रतिशत में परिवर्तित करते समय 9.5 से गुणा करने की जगह 10 से गुणा करने के नियम संबंधी दिशा निर्देश जारी किए जाएं. वहीं डीयू प्रशासन ने एबीवीपी की यह मांग में ली है और ग्रेड परिवर्तन दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.

सब्जेक्ट ग्रेड अंक डीयू द्वारा मान्य अंक
ए1 91-100 95
ए2 81-90 85
बी1 71-80 75
बी2 60-71 65
सी1 51-60 55
सी2 41-50 45
डी1 35-40 37.50



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.