नई दिल्लीः कंझावला इलाके में ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. अभी तक खुदकुशी करने के कारणों का साफ पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मृतक की पहचान 30 वर्षीय अनिल कुमार के तौर पर हुई है. सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है.
झज्जर के चंदोल गांव का रहने वाला अनिल 2010 में दिल्ली पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल भर्ती हुआ था. वर्तमान में वह जनकपुरी ट्रैफिक सर्किल में तैनात थ. मृतक के पिता रूप चंद ने बताया कि अनिल छह सात माह से घेवरा गांव में किराए के मकान में रह रहा था. उसने गुरुवार को फोन नहीं उठाया, तो शंका हुई. इसलिए शुक्रवार को वह अपने बेटे के किराए के मकान पर पहुंच गए.
जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद पाया, तो पुलिस को इसकी सूचना दी. जब पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई, तो अनिल का शव छत से झूलता हुआ मिला. शव पर किसी तरह के चोट के भी निशान नहीं थे. परिजनों के अनुसार अनिल की शादी हो चुकी है, लेकिन उसकी पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ इन दिनों मायके रह रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी मृतक कॉन्स्टेबल की यूनिट को दे दी गई है.