ETV Bharat / state

कंझावलाः फंदे से लटक कर ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल ने की खुदकुशी

राजधानी दिल्ली के कंझावला इलाके में ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान 30 वर्षीय अनिल कुमार के रूप में हुई है. सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण आत्महत्या के कारण की जानकारी नहीं हो पाई है.

delhi traffic police constable hanged himself in kanjhawala
कंझावला पुलिस कॉन्सटेबल मौत
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 3:06 AM IST

Updated : Jan 2, 2021, 7:01 AM IST

नई दिल्लीः कंझावला इलाके में ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. अभी तक खुदकुशी करने के कारणों का साफ पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मृतक की पहचान 30 वर्षीय अनिल कुमार के तौर पर हुई है. सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है.

झज्जर के चंदोल गांव का रहने वाला अनिल 2010 में दिल्ली पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल भर्ती हुआ था. वर्तमान में वह जनकपुरी ट्रैफिक सर्किल में तैनात थ. मृतक के पिता रूप चंद ने बताया कि अनिल छह सात माह से घेवरा गांव में किराए के मकान में रह रहा था. उसने गुरुवार को फोन नहीं उठाया, तो शंका हुई. इसलिए शुक्रवार को वह अपने बेटे के किराए के मकान पर पहुंच गए.

जांच में जुटी पुलिस

इस दौरान उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद पाया, तो पुलिस को इसकी सूचना दी. जब पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई, तो अनिल का शव छत से झूलता हुआ मिला. शव पर किसी तरह के चोट के भी निशान नहीं थे. परिजनों के अनुसार अनिल की शादी हो चुकी है, लेकिन उसकी पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ इन दिनों मायके रह रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी मृतक कॉन्स्टेबल की यूनिट को दे दी गई है.

नई दिल्लीः कंझावला इलाके में ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. अभी तक खुदकुशी करने के कारणों का साफ पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मृतक की पहचान 30 वर्षीय अनिल कुमार के तौर पर हुई है. सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है.

झज्जर के चंदोल गांव का रहने वाला अनिल 2010 में दिल्ली पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल भर्ती हुआ था. वर्तमान में वह जनकपुरी ट्रैफिक सर्किल में तैनात थ. मृतक के पिता रूप चंद ने बताया कि अनिल छह सात माह से घेवरा गांव में किराए के मकान में रह रहा था. उसने गुरुवार को फोन नहीं उठाया, तो शंका हुई. इसलिए शुक्रवार को वह अपने बेटे के किराए के मकान पर पहुंच गए.

जांच में जुटी पुलिस

इस दौरान उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद पाया, तो पुलिस को इसकी सूचना दी. जब पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई, तो अनिल का शव छत से झूलता हुआ मिला. शव पर किसी तरह के चोट के भी निशान नहीं थे. परिजनों के अनुसार अनिल की शादी हो चुकी है, लेकिन उसकी पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ इन दिनों मायके रह रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी मृतक कॉन्स्टेबल की यूनिट को दे दी गई है.

Last Updated : Jan 2, 2021, 7:01 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.