नई दिल्ली: राजधानी में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. दिल्ली के तमाम इलाकों से चोरी, लूट, हत्या समेत कई आपराधिक वारदातें सामने आ रही हैं. जिसके चलते पुलिस लगातार धरपकड़ अभियान चला रही है.
मुखर्जी नगर में स्नैचर गिरफ्तार
मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. जिस पर पहले से भी 2 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी की पहचान ध्रुव के रूप में हुई है. आरोपी के पास से एक चाकू और छीने गए 5 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.
नांगलोई में बर्गलरों के गैंग का खुलासा
नांगलोई पुलिस ने बर्गलरों के एक गैंग का खुलासा करते हुए एक रिसीवर सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 1 मेन आयरन गेट, खिड़कियों के ग्रिल, आयरन चैनल, आयरन रॉड्स, आरओ सिस्टम, सीलिंग फैन भी बरामद कर लिया है. ये सभी चीजें नांगलोई के एमसीडी के ओल्ड ऐज होम, स्टोर और डिस्पेंसरी से चुराई गयी थीं.
यह भी पढ़ें:-GTB Enclave: बैंक से पैसे निकाल कर घर लौट रहे बुजुर्ग से सात लाख की लूट, सीसीटीवी में कैद वारदात
सूत्रों से मिली जानकारी और सुरागों के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, पूछताछ में आरोपियों द्वारा स्क्रैप डीलर को सामान बेचने का पता चला. जिस पर पुलिस ने आरोपी रिसीवर को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से सामानों को बरामद कर लिया.
![delhi-police-engaged-in-the-arrest-of-criminals](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-sdd-01-vis-kmpurpolicedelhi-dl10004_12062021211303_1206f_1623512583_58.jpg)
कोटला मुबारकपुर पुलिस ने किया तीन चोरियों का खुलासा
साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने इलाके में चोरी के अलग-अलग मामलों में शामिल तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों आरोपियों के कब्जे से दो बटनदार चाकू और चोरी का सामान बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इमरान, नितिन और सुखिया चौपाल के रूप में की गई है.
वेयरहाउस गोदाम से पानी का मीटर चोरी
तीसरे मामले में वेयरहाउस गोदाम संख्या 5 में पानी के मीटर चोरी होने के संबंध में थाना क्षेत्र में शिकायत प्राप्त हुई. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया और जांच करते हुए हेड कांस्टेबल राजेश कुमार और कॉन्स्टेबल रामगोपाल स्थानीय सीसीटीवी फुटेज की जांच की. मामले में शामिल संदिग्ध गतिविधियों के बारे में एक गुप्त सूचना प्राप्त होने पर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
![delhi-police-engaged-in-the-arrest-of-criminals](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-sdd-01-vis-kmpurpolicedelhi-dl10004_12062021211303_1206f_1623512583_353.jpg)
डकैती में शामिल लुटेरा गिरफ्तार
महिंद्रा पार्क थाना पुलिस ने डकैती के मामले में शामिल एक लुटेरे को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस ने 25 सौ रुपए और शिकायतकर्ता का आधार कार्ड भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए वारदातों को अंजाम देता था. आरोपी के ऊपर चोरी का एक मुकदमा भी दर्ज है. जिसमें वह गिरफ्तार भी किया गया था. उस मुकदमे में उसे कुछ ही दिन पहले जमानत भी दी गई थी.
11 जून को हुई थी लूट
दरअसल, 11 जून को महिंद्रा पार्क थाना पुलिस को डकैती की सूचना मिली. शिकायतकर्ता देवेंद्र ने बताया कि वह सब्जी मंडी आजादपुर गए थे, वहां पर दो अज्ञात लड़के आए. जिनमें से एक ने पीछे से आकर उन्हें पकड़ लिया और दूसरे ने उनसे चाकू की नोक पर पांच हजार नकद और कुछ दस्तावेज लूट लिए और मौका ए वारदात से फरार हो गए. जिस पर पुलिस ने खूफिया जानकारी के आधार पर आरोपी को उसके ही इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
![delhi-police-engaged-in-the-arrest-of-criminals](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-sdd-01-vis-kmpurpolicedelhi-dl10004_12062021211303_1206f_1623512583_1074.jpg)
लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम में लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक और रूपक कुमार पांडे के रूप में की गई है. आरोपी अभिषेक दिल्ली के घिटोरनी का रहने वाला है. दूसरा आरोपी रूपक कुमार पांडे बिहार के सीवान जिले का रहने वाला बताया जा रहा है.