नई दिल्ली: दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में जब एक कॉन्स्टेबल ने 3 लड़कों को मास्क पहनने और सार्वजनिक स्थान में न थूकने को कहा तो इन लोगों ने पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट कर दी. आरोपियों में एक सेशन जज का ड्राइवर भी है. मेडिकल कराने पर पता चला कि तीनों युवक नशे की हालत में थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मास्क पहनने को कहा तो की मारपीट
सिविल लाइन थाने में ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही पूरनमल को महज इस लिए युवकों ने पीटा क्योंकि सिपाही ने उन्हें सड़क पर थूकने और मास्क न पहनने पर टोका. ये तीनों युवक नशे की हालत में एक ही बाइक पर सवार थे. घटना सिविल लाइन के अशोक स्तंभ के पास हिंदूराव हॉस्पिटल के पास की है. बुधवार शाम सिपाही ने इन्हें बिना मास्क पहने देखा तो युवकों को रोका. इस बात पर तीनों भड़क गए और सिपाही को धमकाने लगे. सिपाही ने सहायता के लिए इसकी सूचना ERV (Emergency response vehicle) को दी. ERV स्टाफ ने पहुंचकर पूरनमल को इनके चंगुल से छुड़ाया.
तीनों आरोपियों की हुई पहचान
थाने में भी ये तीनों पुलिस के साथ बदसलूकी कर रहे थे. दरअसल इनमें से एक युवक तीस हजारी कोर्ट में तैनात एक जज का ड्राइवर बताया जा रहा है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान जितेंद्र कुमार, अभिषेक जो कि और कुलदीप के रूप में हुई है.
आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमा
हिरासत में लिए गए जितेंद्र, अभिषेक और कुलदीप का पुलिस ने मेडिकल चेकअप करवाया तो पता चला कि तीनों ने शराब पी रखी थी. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालने और महामारी एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.