ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने बहराइच से पकड़ा टूथपेस्ट चोर, लाखों रुपये के टूथपेस्ट के पैकेट्स बरामद

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया (toothpaste thief arrested) है, जिसने केवल टूथपेस्ट की चोरी की थी. उत्तरी जिले के लाहौरी गेट थाने की पुलिस ने जब इस चोर को उत्तर प्रदेश के बहराइच से गिरफ्तार किया तो उससे पास से लाखों रुपये के टूथपेस्ट के पैकेट्स बरामद हुए (toothpaste worth lakhs recovered). पढ़ें पूूरी खबर

दिल्ली पुलिस ने बहराइच से पकड़ा टूथपेस्ट चोर
दिल्ली पुलिस ने बहराइच से पकड़ा टूथपेस्ट चोर
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 2:00 PM IST

नई दिल्ली : आपने छोटी-बड़ी और कीमती चीजों की चोरी की घटनाएं सुनी होंगी लेकिन हम आज आपको एक ऐसे चोर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सोने-चांदी, गाड़ी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम या किसी अन्य सामान की नहीं बल्कि टूथपेस्ट की चोरी की. दिल्ली के उत्तरी जिले के लाहौरी गेट थाने की पुलिस ने इस अनोखी चोरी के मामले में एक गोदाम में हेल्पर के रूप में काम कर रहे आरोपी को यूपी के बहराइच से गिरफ्तार किया (toothpaste thief arrested) है. उसने गोदाम से लाखों रुपये के क्लोजअप और डाबर रेड टूथपेस्ट (toothpaste worth lakhs) के पैकेटों को चुराया था.

टूथपेस्ट के 23 हजार 400 पैकेट चुराए :डीसीपी सागर सिंह कालसी के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान उधाल उर्फ संतोष के रूप में हुई है. ये उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस ने लाखों रुपये मूल्य के क्लोजअप और डाबर रेड टूथपेस्ट के 23400 पैकेट और एक मोबाइल फोन बरामद किए हैं. डीसीपी ने बताया कि, 22 नवंबर को लाहौरी गेट थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में एक बिजनेसमैन ने बताया कि उनके एक नौकर ने उनके गोदाम से क्लोजअप और डाबर रेड टूथपेस्ट के 23 हजार 400 पैकेट और एक मोबाइल फोन चुरा लिया है.

पुलिस ने खंगाले 40 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज : शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी कोतवाली विजय सिंह की देखरेख में लाहौरी गेट के एसएचओ विजेंदर राणा के नेतृत्व में एसआई रमाकांत, एएसआई हरेंद्र और हेड कॉन्स्टेबल विपिन की टीम का गठन किया गया. जांच में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के 40 से भी ज्यादा सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया. आरोपी के भागने के रूट का पता किया. साथ ही मोबाइल के कॉल रिकॉर्ड की भी जांच की गई. आखिरकार टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से पुलिस ने आरोपी को बहराइच जिला स्थित उसके गांव से दबोच लिया और उसके पास से चोरी मोबाइल बरामद किया.

ये भी पढ़ें :- फर्जी डॉक्युमेंट्स बनाकर किराएदार ने रची फ्लैट हड़पने की साजिश, सच्चाई सामने आने के बाद गिरफ्तार

जीत लिया था मालिक का भरोसा : पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चांदनी चौक इलाके में लेबर का काम करता था. कुछ समय पहले ही गोदाम में हेल्पर के रूप में काम करने की शुरुआत की थी. जल्दी ही वह मालिक के भरोसे को जीतने में कामयाब हो गया था. उसने बताया कि अक्सर उसका मालिक पास की ही एक दुकान में गुड्डू नाम के शख्स के पास गोदाम की चाबी छोड़कर जाता था. इसलिए उसने गोदाम से चोरी की योजना बनाई. 20 नवंबर को वारदात वाले दिन शाम के समय में वह गुड्डू के पास पहुंचा और उसे बताया कि माल को रिसीव करना है और फिर उसे आगे डिस्पैच करना है. ये कह कर वह उससे चाबी लेकर गोदाम पर पहुंच गया. वहां से उसने किराए के रिक्शे पर टूथपेस्ट के पैकेट को लोड किया और उसे लेकर कश्मीरी गेट के अंतर राज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) पहुंचा. वहां से वह उन पैकेट को बस में लोड कर अपने गांव चला आया. वह पेस्ट के पैकेट्स को होलसेल और रिटेल में बेचने वाला था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक कमरे से 23 हजार 400 पैकेट टूथपेस्ट बरामद किया. पुलिस ने टूथपेस्ट जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली: टाटा और अडानी प्रोजेक्ट्स में जॉब दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, चार गिरफ्तार

नई दिल्ली : आपने छोटी-बड़ी और कीमती चीजों की चोरी की घटनाएं सुनी होंगी लेकिन हम आज आपको एक ऐसे चोर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सोने-चांदी, गाड़ी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम या किसी अन्य सामान की नहीं बल्कि टूथपेस्ट की चोरी की. दिल्ली के उत्तरी जिले के लाहौरी गेट थाने की पुलिस ने इस अनोखी चोरी के मामले में एक गोदाम में हेल्पर के रूप में काम कर रहे आरोपी को यूपी के बहराइच से गिरफ्तार किया (toothpaste thief arrested) है. उसने गोदाम से लाखों रुपये के क्लोजअप और डाबर रेड टूथपेस्ट (toothpaste worth lakhs) के पैकेटों को चुराया था.

टूथपेस्ट के 23 हजार 400 पैकेट चुराए :डीसीपी सागर सिंह कालसी के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान उधाल उर्फ संतोष के रूप में हुई है. ये उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस ने लाखों रुपये मूल्य के क्लोजअप और डाबर रेड टूथपेस्ट के 23400 पैकेट और एक मोबाइल फोन बरामद किए हैं. डीसीपी ने बताया कि, 22 नवंबर को लाहौरी गेट थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में एक बिजनेसमैन ने बताया कि उनके एक नौकर ने उनके गोदाम से क्लोजअप और डाबर रेड टूथपेस्ट के 23 हजार 400 पैकेट और एक मोबाइल फोन चुरा लिया है.

पुलिस ने खंगाले 40 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज : शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी कोतवाली विजय सिंह की देखरेख में लाहौरी गेट के एसएचओ विजेंदर राणा के नेतृत्व में एसआई रमाकांत, एएसआई हरेंद्र और हेड कॉन्स्टेबल विपिन की टीम का गठन किया गया. जांच में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के 40 से भी ज्यादा सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया. आरोपी के भागने के रूट का पता किया. साथ ही मोबाइल के कॉल रिकॉर्ड की भी जांच की गई. आखिरकार टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से पुलिस ने आरोपी को बहराइच जिला स्थित उसके गांव से दबोच लिया और उसके पास से चोरी मोबाइल बरामद किया.

ये भी पढ़ें :- फर्जी डॉक्युमेंट्स बनाकर किराएदार ने रची फ्लैट हड़पने की साजिश, सच्चाई सामने आने के बाद गिरफ्तार

जीत लिया था मालिक का भरोसा : पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चांदनी चौक इलाके में लेबर का काम करता था. कुछ समय पहले ही गोदाम में हेल्पर के रूप में काम करने की शुरुआत की थी. जल्दी ही वह मालिक के भरोसे को जीतने में कामयाब हो गया था. उसने बताया कि अक्सर उसका मालिक पास की ही एक दुकान में गुड्डू नाम के शख्स के पास गोदाम की चाबी छोड़कर जाता था. इसलिए उसने गोदाम से चोरी की योजना बनाई. 20 नवंबर को वारदात वाले दिन शाम के समय में वह गुड्डू के पास पहुंचा और उसे बताया कि माल को रिसीव करना है और फिर उसे आगे डिस्पैच करना है. ये कह कर वह उससे चाबी लेकर गोदाम पर पहुंच गया. वहां से उसने किराए के रिक्शे पर टूथपेस्ट के पैकेट को लोड किया और उसे लेकर कश्मीरी गेट के अंतर राज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) पहुंचा. वहां से वह उन पैकेट को बस में लोड कर अपने गांव चला आया. वह पेस्ट के पैकेट्स को होलसेल और रिटेल में बेचने वाला था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक कमरे से 23 हजार 400 पैकेट टूथपेस्ट बरामद किया. पुलिस ने टूथपेस्ट जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली: टाटा और अडानी प्रोजेक्ट्स में जॉब दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, चार गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.