नई दिल्ली: राजधानी में सस्ती हुई बिजली पर लोगो ने राहत की सांस ली है. इस महीने से बिजली कनेक्शन पर लगे स्थाई शुल्क में भरी कटौती की गई है, जबकि 1200 यूनिट तक बिजली के उपयोग पर 25 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा देना होगा.
डीईआरसी के नए नियम से किराड़ी के लोग कितने खुश हैं. इस पर ईटीवी भारत ने लोगों की प्रतिक्रिया जानी.
नए नियम के चलते कम आएगा बिल
किराड़ी के रहने वाले मासूम का कहना है कि वो छोटी सी दूकानदारी करते हैं. पहले हमारा बिजली का बिल 2000 रुपये तक आता था और जब से बिजली के रेट फिक्स हुए तब से उनका बिल 1200 रुपये तक आता है. लेकिन इस नए नियम के चलते उनका बिल और कम आएगा जिससे उनका पैसा बचेगा.
प्रेम नगर-2 के रहने वाले दिलशाद का कहना है कि केजरीवाल का भला हो क्यूंकि इस नियम से हम गरीबों का बहुत भला हुआ है. पहले हमे आठ रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना पड़ता था. लेकिन अब यह 6 रुपये यूनिट देना है. जिससे हमारा बिल अब कम आएगा. और इसके लिए हम केजरीवाल सरकार को धन्यवाद करते हैं.
'नए नियम से बहुत खुश हैं'
प्रेम नगर-1 के रहने वाले शुभम ने बताया कि हम इस नियम से बहुत खुश हैं क्योंकि अब हमे मालूम होगा कि हमें हर महीने सिर्फ इतना ही बिल भरना होगा, जिसके लिए हम तैयार हैं.
फालतू बिजली खर्च करने वालों को लगेगा झटका
वहीं केजरीवाल सरकार का कहना है दिल्ली ही एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां बिजली सबसे सस्ती है और जिसकी सप्लाई 24 घंटे रहती है. इस नियम से सबसे ज्यादा झटका फालतू बिजली खर्च करने वाले लोगों को लगेगा क्योंकि15 किलोवाट से ज्यादा लोड वालों को पहले की तरह हर महीने 200 रूपये ही देने होंगे. लेकिन 1200 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने वालों के बिल में बढ़ोत्तरी हो जाएगी. पहले 7.75 रुपये प्रति यूनिट की जगह अब उन लोगों को 8 रुपये प्रति यूनिट देना पड़ेगा.