ETV Bharat / state

केजरीवाल सरकार के फ्री बिजली के एलान का दिल्लीवासियों ने किया स्वागत, पढ़िए प्रतिक्रिया - ईटीवी

केजरीवाल सरकार के 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली खपत करने वालों का बिजली बिल शून्य करने के बड़े फैसले पर पढ़ें दिल्ली के लोगों ने क्या कहा. केजरीवाल सरकार के फ्री बिजली पर लोगों की प्रतिक्रिया

केजरीवाल सरकार के फ्री बिजली पर लोगों की प्रतिक्रिया etv bharat
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 11:51 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में सस्ती हुई बिजली पर लोगो ने राहत की सांस ली है. इस महीने से बिजली कनेक्शन पर लगे स्थाई शुल्क में भरी कटौती की गई है, जबकि 1200 यूनिट तक बिजली के उपयोग पर 25 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा देना होगा.
डीईआरसी के नए नियम से किराड़ी के लोग कितने खुश हैं. इस पर ईटीवी भारत ने लोगों की प्रतिक्रिया जानी.

केजरीवाल सरकार के फ्री बिजली पर लोगों की प्रतिक्रिया

नए नियम के चलते कम आएगा बिल
किराड़ी के रहने वाले मासूम का कहना है कि वो छोटी सी दूकानदारी करते हैं. पहले हमारा बिजली का बिल 2000 रुपये तक आता था और जब से बिजली के रेट फिक्स हुए तब से उनका बिल 1200 रुपये तक आता है. लेकिन इस नए नियम के चलते उनका बिल और कम आएगा जिससे उनका पैसा बचेगा.
प्रेम नगर-2 के रहने वाले दिलशाद का कहना है कि केजरीवाल का भला हो क्यूंकि इस नियम से हम गरीबों का बहुत भला हुआ है. पहले हमे आठ रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना पड़ता था. लेकिन अब यह 6 रुपये यूनिट देना है. जिससे हमारा बिल अब कम आएगा. और इसके लिए हम केजरीवाल सरकार को धन्यवाद करते हैं.

'नए नियम से बहुत खुश हैं'
प्रेम नगर-1 के रहने वाले शुभम ने बताया कि हम इस नियम से बहुत खुश हैं क्योंकि अब हमे मालूम होगा कि हमें हर महीने सिर्फ इतना ही बिल भरना होगा, जिसके लिए हम तैयार हैं.

फालतू बिजली खर्च करने वालों को लगेगा झटका
वहीं केजरीवाल सरकार का कहना है दिल्ली ही एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां बिजली सबसे सस्ती है और जिसकी सप्लाई 24 घंटे रहती है. इस नियम से सबसे ज्यादा झटका फालतू बिजली खर्च करने वाले लोगों को लगेगा क्योंकि15 किलोवाट से ज्यादा लोड वालों को पहले की तरह हर महीने 200 रूपये ही देने होंगे. लेकिन 1200 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने वालों के बिल में बढ़ोत्तरी हो जाएगी. पहले 7.75 रुपये प्रति यूनिट की जगह अब उन लोगों को 8 रुपये प्रति यूनिट देना पड़ेगा.

नई दिल्ली: राजधानी में सस्ती हुई बिजली पर लोगो ने राहत की सांस ली है. इस महीने से बिजली कनेक्शन पर लगे स्थाई शुल्क में भरी कटौती की गई है, जबकि 1200 यूनिट तक बिजली के उपयोग पर 25 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा देना होगा.
डीईआरसी के नए नियम से किराड़ी के लोग कितने खुश हैं. इस पर ईटीवी भारत ने लोगों की प्रतिक्रिया जानी.

केजरीवाल सरकार के फ्री बिजली पर लोगों की प्रतिक्रिया

नए नियम के चलते कम आएगा बिल
किराड़ी के रहने वाले मासूम का कहना है कि वो छोटी सी दूकानदारी करते हैं. पहले हमारा बिजली का बिल 2000 रुपये तक आता था और जब से बिजली के रेट फिक्स हुए तब से उनका बिल 1200 रुपये तक आता है. लेकिन इस नए नियम के चलते उनका बिल और कम आएगा जिससे उनका पैसा बचेगा.
प्रेम नगर-2 के रहने वाले दिलशाद का कहना है कि केजरीवाल का भला हो क्यूंकि इस नियम से हम गरीबों का बहुत भला हुआ है. पहले हमे आठ रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना पड़ता था. लेकिन अब यह 6 रुपये यूनिट देना है. जिससे हमारा बिल अब कम आएगा. और इसके लिए हम केजरीवाल सरकार को धन्यवाद करते हैं.

'नए नियम से बहुत खुश हैं'
प्रेम नगर-1 के रहने वाले शुभम ने बताया कि हम इस नियम से बहुत खुश हैं क्योंकि अब हमे मालूम होगा कि हमें हर महीने सिर्फ इतना ही बिल भरना होगा, जिसके लिए हम तैयार हैं.

फालतू बिजली खर्च करने वालों को लगेगा झटका
वहीं केजरीवाल सरकार का कहना है दिल्ली ही एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां बिजली सबसे सस्ती है और जिसकी सप्लाई 24 घंटे रहती है. इस नियम से सबसे ज्यादा झटका फालतू बिजली खर्च करने वाले लोगों को लगेगा क्योंकि15 किलोवाट से ज्यादा लोड वालों को पहले की तरह हर महीने 200 रूपये ही देने होंगे. लेकिन 1200 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने वालों के बिल में बढ़ोत्तरी हो जाएगी. पहले 7.75 रुपये प्रति यूनिट की जगह अब उन लोगों को 8 रुपये प्रति यूनिट देना पड़ेगा.

Intro:दिल्ली में सस्ती हुई बिजली पर लोगो ने राहत की सांस ली है. इस महीने से बिजली कनेक्शन पर लगे स्थाई शुल्क में भरी कटौती की गई है, जबकि 1200 यूनिट तक बिजली के उपयोग 25 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा देना होगा. डीईआरसी के इस नए नियम से लोग कितने खुश है किराड़ी के लोग, इस पर ईटीवी ने जानी लोगो की प्रतिक्रिया.


Body:किराड़ी के रहने वाले मासूम कहना है वे अपनी छोटी सी दूकानदारी करते है. पहले हमारा बिजली का बिल 2000 तक आता था, और जब से बिजली के रेट फिक्स हुए तब से उसका बिल 1200 तक आता था. लेकिन इस नए नियम के चलते उसका बिल और कम आएगा जिससे उसके पैसे बचेंगे. और जब पैसे बचेंगे तभी इंसान तरक्की कर सकता है.

प्रेम नगर 2 के रहने वाले दिलशाद का कहना है कि केजरीवाल का भला हो, क्यूंकि इस नियम से हम गरीबो का बहुत भला हुआ है. पहले हमे आठ रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना पड़ता था. लेकिन अब यह 6 रुपए यूनिट हो गया है, जिससे हमारा बिल अब कम आएगा. और इसके लिए हम केजरीवाल सरकार को धन्यवाद करते है.

प्रेम नगर 1 के रहने वाले शुभम ने बतया की हम इस नियम से बहुत खुश है क्यूंकि अब हमे मालूम होगा की हमे हर महीने सिर्फ इतना ही बिल भरना होगा , जिसके लिए हम तैयार है.
Conclusion:वही केजरीवाल सरकार का कहना है दिल्ली ही एक मात्र ऐसा राज्य जहाँ बिजली सबसे सस्ती है, और जिसकी सप्लाई 24 घंटे रहती है. इस नियम से सबसे ज्यादा झटका फालतू बिजली खर्च करने वालो को लगेगा. क्यूंकि15 किलोवाट से ज्यादा लोड वालो को पहले की तरह हर महीने 200 रूपए ही देने होंगे, लेकिन 1200 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने वालो लोगो के बिल में बढ़ोतरी हो जाएगी. पहले 7.75 रुपए प्रति यूनिट की जगह अब उन लोगों को 8 रूपए प्रति यूनिट देने पड़ेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.