नई दिल्ली : देश भर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा. इसे देखते हुए उत्तरी जिला पुलिस (North District Police) ने दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजारों और बसों में मुस्तैदी से चेकिंग करना शुरू कर दिया है. पुलिसकर्मी असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ बस व बाजारों में लोगों को जागरूक कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर उसे खुद न छुएं और तुरंत पुलिस को जानकारी दें.
महिला पुलिसकर्मी का वीडियो जारी किया :उत्तरी जिला पुलिस के अधिकारियों ने महिला पुलिसकर्मी का बस में लोगों को जागरूक करते हुए एक वीडियो जारी किया है. जिसमें महिला पुलिसकर्मी लोगों को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अपने आसपास के इलाकों में संदिग्ध व आपत्तिजनक वस्तुओं की निगरानी के लिए जागरूक कर रही है. जिससे लोगों में जागरूकता बनी रहे और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने से पहले पुलिस को जानकारी दी जा सके. जिला पुलिस ने दिल्ली के सबसे भीड़-भाड़ वाले बाजार सदर बाजार, खारी बावली व चांदनी चौक जैसे बाजारों में भी लोगों को जागरूक करने का काम शुरू किया है. दिल्ली के लोगों को इस मुहिम में भी शामिल किया जा रहा है कि जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सकें.
ये भी पढ़ें :-रेलवे में फर्जी नौकरी का झांसा, एक महीने तक ट्रेन के डिब्बे गिनते रहे तमिलनाडु के 28 युवक
व्यस्त इलाकों में काम करने आने वालों पर भी रख रही नजर :पुलिसकर्मी भी लोगों की जानकारी हासिल करने में जुटे हैं ताकि पता लग सके कि दिल्ली के व्यस्त और भीड़भाड़ वाले बाजारों में कितने लोग काम करने के लिए आ रहे हैं जिससे उनकी जानकारी एकत्रित कर उन पर भी नजर रखी जा सके.
ये भी पढ़ें :- ग्रेटर नोएडा: नाले में मिला एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र का शव, हत्या की आशंका