नई दिल्लीः राजधानी में अनलॉक (delhi corona) की शुरुआत हो चुकी है. पहले फेज में मात्र कंस्ट्रक्शन साइट और फैक्ट्रियों को ही छूट दी गई है, बाकी जगह पाबंदी लगी हुई है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस (delhi police) लगातार लोगों को जागरूक (awareness) करने में लगी हुई है. उत्तरी दिल्ली (north delhi) के नेहरू विहार (nehru vihar) इलाके में बच्चे और किशोर आगे बढ़कर पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर कोविड-19 को लेकर जागरूकता फैलाने में मदद कर रहे हैं.
लड़के-लड़कियां सड़क किनारे सोशल डिस्टेंस (social distance) के साथ खड़े होकर अनाउंसमेंट कर रहे हैं. कोरोना महामारी को लेकर क्या नहीं करना चाहिए, इसके बारे में बता रहे हैं और सरकार की, जो गाइडलाइन है, वह किस तरह पालन करना चाहिए, इसकी भी जानकारी दे रहे हैं. यह सब इसलिए किया जा रहा है कि इन बच्चों की बातों को सुनकर लोगों में और जागरूकता आए और वह कोरोना के बचने के लिए हर उपाय को करें.
ये भी पढ़ें-Delhi Corona: ढाई महीने बाद 1 फीसदी से नीचे आई संक्रमण दर, 24 घंटे में 648 केस