नई दिल्ली: राजौरी गार्डन के क्षेत्र में फंसे प्रवासी मजदूरों और लोगों की दिल्ली भाजपा के नेता रमेश खन्ना ने मदद की. उन्होंने पश्चिमी दिल्ली की डीएम के साथ मिलकर प्रवासी मजदूरों के गृह राज्य जाने का इंतजाम किया. गुजरात सरकार से संपर्क साधकर इन सभी लोगों के बारे में जानकारी देकर सहायता मंगाई. वहीं गुजरात सरकार और डीएम नेहा बंसल का रमेश खन्ना ने सहयोग के लिए धन्यवाद किया.
लॉकडाउन में फंसे प्रवासी
दिल्ली में लॉकडाउन के कारण लगातार प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ उन सभी लोगों का पलायन जारी है. जो लॉकडाउन के दौरान यहां फंस गए थे. लॉकडाउन से पहले गुजरात से काफी सारे लोग राजधानी दिल्ली में अपने समाज के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. जो अचानक लॉकडाउन हो जाने की वजह से यहां फंस गए थे. ऐसे में पिछले 2 महीने से गुजरात समाज के लोगों की ओर से इन सभी 300 से ज्यादा लोगों का ख्याल रखा जा रहा था.
प्रवासियों को घर भिजवाने के लिए बुलाई बसें
इसी बीच इन गुजराती समाज के लोगों ने लॉकडाउन के दौरान स्थानीय भाजपा नेता रमेश खन्ना से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद रमेश खन्ना ने ना सिर्फ इन गुजराती समाज के लोगों को सहायता मुहैया कराई, बल्कि खाने का राशन भी दिया.
साथ ही इन लोगों को वापस उनके गृह राज्य गुजरात भिजवाने के लिए स्थानीय डीएम नेहा बंसल और गुजरात सरकार से संपर्क साधकर दोनों राज्यों के प्रशासन को पूरे मामले की भी जानकारी दी. फिर डीएम और गुजरात सरकार के सहयोग से बसों को राजधानी दिल्ली बुलाया गया. जिसमें इन सभी लोगों को स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद ही बैठाकर वापस गुजरात के लिए रवाना किया गया.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान रमेश खन्ना ने बताया कि ये लोग गुजरात से दिल्ली किसी कार्यक्रम में भाग लेने आए थे. जिसकी वजह से यहां फंस गए थे. जैसे ही मुझे सूचना मिली. मैंने इन लोगों की सहायता की. साथ ही पश्चिमी दिल्ली की डीएम को भी मैं धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने मेरा पूरा सहयोग किया और आज हम आखिरकार इन्हें इनके राज्य वापस भेज रहे हैं. जिसको लेकर हम खुश हैं.