नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल के निर्माणधीन ट्रामा सेंटर बिल्डिंग परिसर में युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान मुरादाबाद निवासी नदीम के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, मृतक बिल्डिंग परिसर में मजदूर का काम करता था. गुरुवार देर रात उसका शव बिल्डिंग के नीचे पड़ा हुआ मिला, जिसके बाद मंगोलपुरी पुलिस और अस्पताल को इसकी सूचना दी गई.
युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा कर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि नदीम की मौत कैसे हुई. अस्पताल के ही स्टाफ द्वारा ही नदीम को सबसे पहले मृत अवस्था में देखा गया था, जिसके बाद अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी गई. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
यह भी पढ़ें-Women Died in Ghaziabad: संदिग्ध हालत में विवाहित महिला की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
पुलिस ने मामले में निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे लोगों के साथ अन्य लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है, जिससे की मामले का जल्द से जल्द खुलासा किया जा सके. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पया है कि नदीम किसी हादसे का शिकार हुआ या उसकी हत्या की गई है. बताया गया कि पोस्टमार्टम के बाद ही युवक की मौत का कारण साफ हो पाएगा. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. इससे पहले गाजियाबाद में भी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है, जिससे महिला के परिजनों ने दहेज के लिए उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें-भोजपुरी फिल्म डायरेक्टर की होटल के कमरे में संदिग्ध हालात में मौत