नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में झाड़ियों में एक शख्स का शव मिलने से हड़कंप मच गया. झाड़ियों में करीब 32 साल के व्यक्ति का शव मिला. शख्स पिछले एक हफ्ते से अपने घर से लापता था. वे सोनीपत का रहने वाला था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक युवक की हुई पहचान
दिल्ली के नरेला में एक युवक का शव मिलने की सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त शुरू कर दी. शव के पास से मिले कुछ कागजों से युवक की पहचान हो पाई. मृतक युवक कृशन 32 साल का है और वे सोनीपत के खटकड़ गांव का रहने वाला है. पिछले कई दिनों से वे लापता था.
ये भी पढ़ें:-खान मार्केटः हवाला कारोबारी के पोते ने की आत्मदाह की कोशिश
पुलिस ने शुरू की जांच
मृतक के परिजनों की मानें तो पिछले कई दिनों से किशन की तलाश की जा रही थी, लेकिन इसकी कोई भी जानकारी नहीं मिली. आज सुबह पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी. फिलहाल शव पर किसी प्रकार के कोई चोट के निशान नहीं है, लेकिन शव को देखने से पता चलता है कि शायद तेज रफ्तार की वजह से हादसा हुआ.