नई दिल्ली: कोरोना से बचाव के लिए पूरे भारत में लॉकडाउन किया गया और कई जगह धारा 144 भी लागू है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए गए आदेशों का सख्ती से पालन हो रहा है. राजधानी के सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया. इसी बीच बाहरी जिले के डीसीपी सिंघु बॉर्डर पहुंचे और उन्होंने बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी तरीके की लापरवाही न बरती जाए.
गाड़ियों को खुद डीसीपी कर रहे चेक
दिल्ली के सबसे संवेदनशील बॉर्डर का मुआयना करने पहुंचे डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया यहां पर पूरी मुस्तैदी से दिल्ली पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही है. हर गाड़ियों के ड्राइवरों के आईडी कार्ड बड़ी तसल्ली पूर्वक चेक किया जा रहा है. साथ ही डीसीपी गौरव शर्मा खुद सभी गाड़ियों की चेकिंग कर रहे हैं. अपने सिपाहियों को भी समझा रहे हैं आप किस तरह इन गाड़ियों की चेकिंग करें और कैसे आप लोगों से बात करें.
लॉकडाउन का सख्ती से हो रहा पालन
गौरव शर्मा का कहना है कि पूरे इलाके में कहीं पर भी किसी तरीके की लापरवाही नहीं बरती जा रही है. लॉकडाउन का पूरी तरीके से पालन करवाया जा रहा है.
दूसरे राज्यों की गाड़ियों की एंट्री पर रोक
दिल्ली में दूसरे राज्यों से किसी भी गाड़ी या किसी भी व्यक्ति के आने पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया है . बॉर्डर पर पुलिस तैनात है और पिछले 4 दिनों से सिर्फ परमिट मिली हुई गाड़ियों को ही दिल्ली के अंदर आने दिया जा रहा है.