नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक नाबालिग लड़की ने अपनी मम्मी-पापा से राखी बांधने के लिए एक भाई की डिमांड कर दी. बेटी की मांग पूरी करने के लिए दंपति ने एक मासूम बच्चे को किडनैप कर लिया. आरोपियों की पहचान टैगोर गार्डन के रघुबीर नगर निवासी संजय गुप्ता और अनीता गुप्ता के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया है.
फुटपाथ से गायब हुआ था बच्चा: उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि छत्ता रेल चौक पर फुटपाथ पर रहने वाले शिकायतकर्ता दंपति ने बच्चा चोरी की शिकायत की थी. दीपक 23 अगस्त की रात अपनी पत्नी रामशिला के साथ फुटपाथ पर अपने 2 साल की बेटी और एक महीने के बेटे के साथ सोया हुआ था. जब वह सुबह 6 बजे उठे, तो उन्हें पता चला कि उनका बच्चा लापता है. परिवार में पहले आसपास बच्चों को ढूंढा. नहीं मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस को घटना की सूचना दी.
400 से अधिक CCTV खंगाले गए: शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी. चार सौ से अधिक सीसीटीवी खंगाले गए. इलाके में एक बाइक पर सवार होकर दो लोग घूमते दिखे. तहकीकात के दौरान पता चला कि बाइक संजय के नाम से रजिस्टर्ड है. आरोपियों के लोकेशन का पता लगाने के बाद कुल 15 पुलिसवाले हथियारों के साथ उन्हें पकड़ने पहुंचे. वे टैगोर गार्डन के रघुबीर नगर में सी-ब्लॉक गए जहां उन्हें आरोपी दंपति और किडनैप हुआ बच्चा मिल गया.
बेटी की मांग पूरी करने के लिया बना किडनैपर: कोतवाली थाना पुलिस ने बच्चों की तलाश के लिए इलाके में लगे 400 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तब जाकर पुलिस आरोपी दंपति तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी दंपति ने बताया कि पिछले साल छत से गिरने कारण से उनके बेटे की मौत हो गई थी. अब घर में एक बेटी ही बची है, जो रक्षाबंधन के त्योहार पर भाई को राखी बांधने की मांग कर रही थी. बेटी की भाई को राखी बांधने की मांग को पूरा करने के लिए उन्होंने बच्चों को उठाया ताकि घर में रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन खुशी से मना सके. पुलिस टीम ने बच्चों को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है.
यह भी पढ़ें- Crime in Noida: हेल्थकेयर सेंटर में काम करने वाली युवती से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज