ETV Bharat / state

उत्तरी जिले की साइबर पुलिस ने ठगी मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार - उत्तरी जिले की साइबर पुलिस

उत्तरी जिले की साइबर पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो कोविड की तीसरी बूस्टर दोज लगवाने के नाम पर ठगी करता था. आरोपी पर पहले से जालसाजी के दो मामले दर्ज है. आरोपी हरियाणा के पलवल के रहने वाला है.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 11:03 PM IST

नई दिल्ली : कोविड की तीसरी बूस्टर दोज लगवाने के नाम पर ठगी के मामले में उत्तरी जिले की साइबर पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों को कोविड की तीसरी बूस्टर डोज लगवाने के नाम पर उनके फोन पर व्हाट्सअप डाउनलोड करवाते थे. इसके बाद उसके व्हाट्सअप को हैक कर लिया जाता था. आरोपी को पकड़ने के लिए तीन राज्यों में 100 किलोमीटर तक पीछा कर उसको गिरफ्तार किया गया. आरोपी पर पहले से जालसाजी के दो मामले दर्ज है. पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड और एक कार बरामद की है.

नॉर्थ जिले की साइबर सेल का दावा है कि तीन राज्यों में 100 किमी पीछा करने के बाद साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी तीसरी कोविड बूस्टर खुराक और हैकिन व्हाट्सएप के बहाने बुजुर्ग को ठगता था. आरोपी की पहचान हरियाणा के पलवल निवासी 37 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में हुई है. आरोपी ने तीसरी कोविड बूस्टर खुराक के लिए तारीख फिक्स करने का झांसा देकर पीड़ितों को अपने मोबाइल फोन पर व्हाट्स एप इंस्टॉल कर उनके व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर लेता था. इसके खिलाफ अभी तक दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में इसी मॉडस ऑपरेंडी की 20 शिकायतें मिलीं है.

ठगी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : केंद्र सरकार ने किया विश्वासघात, 26 नवंबर को मार्च निकालेंगे: एसकेएम

आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अलग-अलग सोर्स से हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से प्री-एक्टिवेटेड सिम खरीदता है. पुलिस से बचने के लिए इन्हीं सिम का वारदात के लिए इस्तेमाल करता है. पुलिस इसके नेटवर्क में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें : अवैध संबंध के शक में युवक ने ले ली लिव-इन पार्टनर की जान

नई दिल्ली : कोविड की तीसरी बूस्टर दोज लगवाने के नाम पर ठगी के मामले में उत्तरी जिले की साइबर पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों को कोविड की तीसरी बूस्टर डोज लगवाने के नाम पर उनके फोन पर व्हाट्सअप डाउनलोड करवाते थे. इसके बाद उसके व्हाट्सअप को हैक कर लिया जाता था. आरोपी को पकड़ने के लिए तीन राज्यों में 100 किलोमीटर तक पीछा कर उसको गिरफ्तार किया गया. आरोपी पर पहले से जालसाजी के दो मामले दर्ज है. पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड और एक कार बरामद की है.

नॉर्थ जिले की साइबर सेल का दावा है कि तीन राज्यों में 100 किमी पीछा करने के बाद साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी तीसरी कोविड बूस्टर खुराक और हैकिन व्हाट्सएप के बहाने बुजुर्ग को ठगता था. आरोपी की पहचान हरियाणा के पलवल निवासी 37 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में हुई है. आरोपी ने तीसरी कोविड बूस्टर खुराक के लिए तारीख फिक्स करने का झांसा देकर पीड़ितों को अपने मोबाइल फोन पर व्हाट्स एप इंस्टॉल कर उनके व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर लेता था. इसके खिलाफ अभी तक दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में इसी मॉडस ऑपरेंडी की 20 शिकायतें मिलीं है.

ठगी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : केंद्र सरकार ने किया विश्वासघात, 26 नवंबर को मार्च निकालेंगे: एसकेएम

आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अलग-अलग सोर्स से हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से प्री-एक्टिवेटेड सिम खरीदता है. पुलिस से बचने के लिए इन्हीं सिम का वारदात के लिए इस्तेमाल करता है. पुलिस इसके नेटवर्क में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें : अवैध संबंध के शक में युवक ने ले ली लिव-इन पार्टनर की जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.