नई दिल्ली: रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट के बाद पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. जिसके चलते क्राइम ब्रांच के आला अधिकारी रोहिणी कोर्ट पहुंचे. जहां वे कोर्ट के उस रूम पर अधिकारी जांच कर रहे हैं, जहां इस शूटआउट की वारदात को अंजाम दिया गया था.
बता दें कि शुक्रवार को रोहिणी कोर्ट नंबर 207 में हुये गैंगवार में ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई थी. जिसमें क्राइम की दुनिया का बादशाह गोगी की हत्या कर दी गई थी. वहीं पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुये दो हमलावरों को मार गिराया था. कोर्ट के भीतर हुई इस गोलीबारी से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान उठ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस प्रशासन एक्टिव नजर आ रहा है और मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गयी है.
राजधानी में घर से मिली महिला की डेड बॉडी, पुलिस जांच में जुटी
जिसके बाद क्राइम ब्रांच के आला अधिकारी रोहिणी कोर्ट में पहुंचकर सबूत जुटा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में पूरे घटनाक्रम का रिक्रिएशन भी क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की मौजूदगी में किया जाएगा.