नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में एक जुलाई से ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा को आयोजित कराने को लेकर कॉलेजों में तैयारियां शुरू हो गई है. बता दें कि ऑनलाइन परीक्षा को लेकर डीयू के हर कॉलेज में कंट्रोल रूम बनेगा. वहीं डीयू एग्जामिनेशन ब्रांच ने रेगुलर कॉलेज, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं. वहीं इस परीक्षा को लेकर टीचर्स को मॉक टेस्ट तैयार करने के लिए भी कहा गया है जिससे कि एक हफ्ते पहले स्टूडेंट को नए पैटर्न की प्रैक्टिस मिल सके.
वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से पेपर पेन मोड में एग्जाम का होना मुमकिन नहीं है. हालांकि डीयू ने कहा कि बेशक ऑनलाइन ओपन बुक एग्जामिनेशन हो रहा है लेकिन यह पूरी तरह से ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम नहीं है, क्योंकि इसमें मामूली इंटरनेट का प्रयोग हो रहा है. वहीं नकल रोकने के लिए डीयू प्रशासन ने कहा है कि छात्रों को पोर्टल पर आंसर शीट अपलोड करते समय एक अंडरटेकिंग भी भरनी होगी. वहीं परीक्षा से एक हफ्ते पहले इस पूरी प्रक्रिया का मॉक टेस्ट डीयू पोर्टल पर दिया जाएगा जिससे कि परीक्षा के दौरान किसी भी छात्र को किसी भी तरह की परेशानी ना आए.
वहीं जो छात्र ओपन बुक एग्जाम किसी कारणवश नहीं दे पाएंगे रिजल्ट आने के बाद उन्हें फिजिकल मोड में एग्जाम देने का मौका मिलेगा, जिसके लिए सितंबर माह में डेट शीट बनेगी.