नई दिल्लीः बुराड़ी में जगतपुर इलाके के यमुना खादर में खेती कर रहे किसानों को खेत में आने जाने के लिए दिल्ली सरकार ने तोहफा दिया है. पुस्ते से खेतों में जाने के लिए करीब 800 मीटर लंबी और 20 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ है. स्थानीय विधायक संजीव झा ने इसका शिलान्यास किया. उन्होंने बताया कि ये सड़क 1.80 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही है. खेतों में किसानों के आने-जाने के लिए बनी सड़क से लोगों को काफी फायदा मिलेगा.
बुराड़ी विधानसभा में यमुना खादर में बरसात के दिनों में रास्तों के हालात बद से बदतर हो जाते हैं. खेतों में जलभराव होने की वजह से किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं मिलता, जिसके लिए स्थानीय विधायक से इलाके के किसान लगातार मांग कर रहे थे. दिल्ली सरकार ने फ्लड कंट्रोल विभाग के बजट से किसानों के खेत में आने जाने के लिए 800 मीटर लंबी और 20 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराकर किसानों को तोहफा दिया है. पूरी सड़क बरसात से पहले बनकर तैयार होगी. सड़क की अनुमानित लागत 1.80 करोड़ रुपये है, जिसके बनने के बाद किसानों को खेतों में आन जाने में काफी राहत मिलेगी.
बता दें, किसान बाढ़ की स्थिति और खेतों में जलभराव होने के कारण अपने जानवरों के लिए चारा लाने के लिए खेतों में नहीं पहुंच पाते थे, जिससे किसानों को काफी परेशानी होती थी. खेतों तक जाने के लिए सड़क बनाने की मांग स्थानीय लोग लंबे समय से कर रहे थे. अब विधायक ने किसानों की अर्जी पर संज्ञान लेते हुए किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. सड़क का निर्माण कार्य जगतपुर पुस्ते से शुरू हो गया है, जिसे बरसात से पहले बनाकर तैयार किया जाएगा, ताकि किसान बरसात के दिनों में भी अपने भैंसा बुग्गी और ट्रैक्टर लेकर खेतों में पहुंच सकेंगे.