नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी में आज सदन की कार्रवाई होनी है. जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास होने के साथ गहन चर्चा होने की पूरी उम्मीद है. इसी बीच सदन को लेकर ईटीवी भारत से कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने बातचीत की.
'AAP-BJP ने अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभाई'
इस दौरान उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि वर्तमान समय में दिल्लीवासियों को जितनी भी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. उन सभी समस्याओं की जिम्मेदार भाजपा और AAP है. AAP की दिल्ली सरकार और बीजेपी शासित निगम दोनों ने ही अपनी जिम्मेदारी सत्ता में रहते हुए सही तरीके से नहीं निभाई. जिसकी वजह से दिल्लीवासी जलभराव की समस्या से परेशान हैं. डेंगू, मलेरिया ओर चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियां दिल्ली में दस्तक दे चुकी है.
'भ्रष्टाचार के समय सोए रहते हैं AAP पार्षद'
आगे बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि 'आप' के पार्षद कुम्भकर्णी नींद में सोए रहते हैं. दो-तीन साल बाद पुराने मुद्दे अचानक से उठा कर सामने लेकर आते हैं.
जिस समय भ्रष्टाचार हो रहा होता है. उस समय तो AAP के नेता सोते रहते हैं और दो-तीन साल बाद जाकर उस भ्रष्टाचार के पर सवाल उठाते हैं. वर्तमान समय में राजधानी दिल्ली की जनता जल भराव और बाकी समस्याओं से परेशान है. समस्याओं के ऊपर चर्चा करने की जगह AAP के पार्षद न सिर्फ गड़े मुर्दे उखाड़ते रहे हैं. बल्कि बेवजह हंगामा भी करते हैं.
कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि कांग्रेस नॉर्थ एमसीडी सदन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. AAP पार्षद लगातार हंगामा करके सदन को रद्द करवाने का प्रयास करते हैं जो गलत है.