नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी में कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल ने दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी से मांग की है कि जिस तरह विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने अपने कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. उसी प्रकार बीजेपी शासित तीनों नगर निगम अपने-अपने कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जारी करें और बताएं कि उन्होंने दिल्ली की जनता के लिए क्या काम किया है.
'निगम बताए अब तक क्या काम किए हैं'
निगम में नेता प्रतिपक्ष मुकेश गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बीजेपी से नगर निगम का रिपोर्ट कार्ड जारी करने की मांग की है. उनका कहना है कि जबसे नगर निगम को तीन हिस्सों में बांटा गया है. नगर निगम ने राजधानी दिल्ली में जनता के लिए कुछ नहीं किया है.
मनोज तिवारी को दी चुनौती
नेता प्रतिपक्ष मुकेश गोयल का कहना है कि मैं मनोज तिवारी को चुनौती देता हूं कि अगर उन्होंने दिल्ली की जनता के लिए कोई काम किया है. तो दिल्ली की तीनों नगर निगम अपने अपने कामकाज का ब्यौरा सामने बताएं कि दिल्ली की जनता के लिए क्या काम किया है. बीजेपी विधानसभा चुनाव से पहले अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखे.
मुकेश गोयल ने साफ तौर पर कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले जैसे आम आदमी पार्टी ने अपने कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश किया हैं. वैसे ही बीजेपी शासित निगम अपने कामकाज का भी रिपोर्ट कार्ड पेश कर जनता को बताए है कि उसने क्या कुछ काम किया है.
AAP सरकार ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
आपकों बता दें कि हाल ही में दिल्ली सरकार ने अपने कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के कामकाज के रिपोर्ट कार्ड पर ना सिर्फ बीजेपी बल्कि कांग्रेस भी कटाक्ष कर रही है.