ETV Bharat / state

सीएम केजरीवाल ने किया लिबासपुर में सरकारी स्कूल का उद्घाटन - Government school inaugurated in Libaspur

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बादली विधानसभा के लिबासपुर गांव में एक सरकारी स्कूल का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ शिक्षा मंत्री आतिशी व स्थानीय विधायक अजेश यादव भी मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 4:01 PM IST

सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिबासपुर में किया सरकारी स्कूल का उद्घाटन

नई दिल्ली: बादली विधानसभा के लिबासपुर गांव के लोगों को दिल्ली सरकार की तरफ से एक आधुनिक स्कूल का तोहफा मिला है जिसमें तकरीबन ढाई हजार बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. स्कूल में नर्सरी से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को स्कूल की बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस मौके पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी के साथ ही स्थानीय विधायक अजेश यादव भी मौजूद रहे. स्कूल खुलने से लगभग 3 से 4 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले बच्चे यहां आकर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. इससे पहले बादली विधानसभा के आसपास रहने वाली बच्चियों को घर से काफी दूर जाकर स्कूलों में प्रवेश लेना पड़ता था.

ये भी पढ़ें: द्वारका: सागरपुर सरकारी स्कूल में ओपन जिम का उद्घाटन

लेकिन अब बिना किसी डर के बच्चियां स्कूल में प्रवेश लेकर पढ़ाई कर सकेंगी. सीएम ने बताया कि इस स्कूल में तमाम तरह की जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं. इस हाईटेक स्कूल की लाइब्रेरी बेहद उन्नत है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि दिल्ली में शिक्षा का स्तर सुधारने में सरकारी टीचरों का अहम योगदान रहा. सिर्फ कुछ मंत्री और विधायक इतना बड़ा बदलाव नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार बच्चों को उस योग्य बनाना चाहती है कि वे बड़े होकर अपना काम शुरू करके अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकें. उन्हें नौकरी के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत न पड़े.

बादली विधानसभा के लिए यह स्कूल काफी अहम है क्योंकि यहां काफी दूर तक कोई स्कूल नहीं है. बच्चियों को पढ़ाई करने के लिए अपने घर से काफी दूर जाना पड़ता था. स्कूल खुलने से उन्हें काफी सहूलियत होगी.

ये भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल 12 हज़ार से अधिक क्लास रूम का करेंगे उद्घाटन

सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिबासपुर में किया सरकारी स्कूल का उद्घाटन

नई दिल्ली: बादली विधानसभा के लिबासपुर गांव के लोगों को दिल्ली सरकार की तरफ से एक आधुनिक स्कूल का तोहफा मिला है जिसमें तकरीबन ढाई हजार बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. स्कूल में नर्सरी से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को स्कूल की बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस मौके पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी के साथ ही स्थानीय विधायक अजेश यादव भी मौजूद रहे. स्कूल खुलने से लगभग 3 से 4 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले बच्चे यहां आकर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. इससे पहले बादली विधानसभा के आसपास रहने वाली बच्चियों को घर से काफी दूर जाकर स्कूलों में प्रवेश लेना पड़ता था.

ये भी पढ़ें: द्वारका: सागरपुर सरकारी स्कूल में ओपन जिम का उद्घाटन

लेकिन अब बिना किसी डर के बच्चियां स्कूल में प्रवेश लेकर पढ़ाई कर सकेंगी. सीएम ने बताया कि इस स्कूल में तमाम तरह की जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं. इस हाईटेक स्कूल की लाइब्रेरी बेहद उन्नत है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि दिल्ली में शिक्षा का स्तर सुधारने में सरकारी टीचरों का अहम योगदान रहा. सिर्फ कुछ मंत्री और विधायक इतना बड़ा बदलाव नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार बच्चों को उस योग्य बनाना चाहती है कि वे बड़े होकर अपना काम शुरू करके अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकें. उन्हें नौकरी के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत न पड़े.

बादली विधानसभा के लिए यह स्कूल काफी अहम है क्योंकि यहां काफी दूर तक कोई स्कूल नहीं है. बच्चियों को पढ़ाई करने के लिए अपने घर से काफी दूर जाना पड़ता था. स्कूल खुलने से उन्हें काफी सहूलियत होगी.

ये भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल 12 हज़ार से अधिक क्लास रूम का करेंगे उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.