ETV Bharat / state

अलीपुर: किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरी CITU, मजदूरों का मिला समर्थन

दिल्ली के अलीपुर एसडीम ऑफिस के बाहर सीआईटीयू मजदूर यूनियन ने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया. मजदूरों का कहना है कि सीआईटीयू के आवाहन पर कई जगहों पर इस तरीके का प्रदर्शन किया जा रहा है और किसानों के समर्थन की बात भी की जा रही है.

Central of Indian Trade Union protested to support farmers at alipur in delhi
किसानों के समर्थन में CITU का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 10:51 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अलीपुर एसडीम ऑफिस के बाहर सेंट्रल ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (CITU) मजदूर यूनियन ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में किया गया. आंदोलन कर रहे मजदूरों का कहना है कि सीआईटीयू के आवाहन पर कई जगहों पर इस तरीके का प्रदर्शन किया जा रहा है और किसानों के समर्थन की बात भी की जा रही है.

किसानों के समर्थन में CITU का प्रदर्शन

किसानों के समर्थन में आए मजदूर

जहां एक और किसान करीब डेढ़ महीने से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के तमाम अलग-अलग बॉर्डर पर बैठे हुए हैं और आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में अब मजदूर भी किसानों के समर्थन में खुलकर सामने आए और सड़कों पर उतरे. आज सीआईटीयू एसोसिएशन द्वारा दिल्ली के अलीपुर एसडीएम ऑफिस में तख्ती बैनर लेकर प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन किसानों के समर्थन में किया जा रहा है. इस दौरान एक नारा दिया गया किसान मजदूर एकता जिंदाबाद यानी किसानों के साथ अब मजदूर भी एकजुटता दिखाते हुए सड़कों पर उतरे और किसानों का समर्थन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-'26 जनवरी से पहले नहीं निकला निष्कर्ष तो लाल किले पर करेंगे ट्रैक्टर परेड'

केंद्र सरकार को जमकर लिया आड़े हाथों

साथ ही संस्था के पदाधिकारियों द्वारा केंद्र सरकार को भी जमकर आड़े हाथों लिया गया और उन्होंने कहा कि मजदूरों को ले करके भी जो नए कानून बनाए गए हैं .उससे मजदूरों को ऐतराज है क्योंकि इन कानूनों के जरिए मजदूर मालिकों के हाथों की कठपुतली बनकर रह जाएगा और मजदूर इसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसीलिए वह मजदूरों के लिए जो सरकार कानून लाई है. उसका भी विरोध कर रहे हैं और साथ ही साथ किसानों का समर्थन भी करते हुए सड़कों पर उतरे है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अलीपुर एसडीम ऑफिस के बाहर सेंट्रल ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (CITU) मजदूर यूनियन ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में किया गया. आंदोलन कर रहे मजदूरों का कहना है कि सीआईटीयू के आवाहन पर कई जगहों पर इस तरीके का प्रदर्शन किया जा रहा है और किसानों के समर्थन की बात भी की जा रही है.

किसानों के समर्थन में CITU का प्रदर्शन

किसानों के समर्थन में आए मजदूर

जहां एक और किसान करीब डेढ़ महीने से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के तमाम अलग-अलग बॉर्डर पर बैठे हुए हैं और आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में अब मजदूर भी किसानों के समर्थन में खुलकर सामने आए और सड़कों पर उतरे. आज सीआईटीयू एसोसिएशन द्वारा दिल्ली के अलीपुर एसडीएम ऑफिस में तख्ती बैनर लेकर प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन किसानों के समर्थन में किया जा रहा है. इस दौरान एक नारा दिया गया किसान मजदूर एकता जिंदाबाद यानी किसानों के साथ अब मजदूर भी एकजुटता दिखाते हुए सड़कों पर उतरे और किसानों का समर्थन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-'26 जनवरी से पहले नहीं निकला निष्कर्ष तो लाल किले पर करेंगे ट्रैक्टर परेड'

केंद्र सरकार को जमकर लिया आड़े हाथों

साथ ही संस्था के पदाधिकारियों द्वारा केंद्र सरकार को भी जमकर आड़े हाथों लिया गया और उन्होंने कहा कि मजदूरों को ले करके भी जो नए कानून बनाए गए हैं .उससे मजदूरों को ऐतराज है क्योंकि इन कानूनों के जरिए मजदूर मालिकों के हाथों की कठपुतली बनकर रह जाएगा और मजदूर इसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसीलिए वह मजदूरों के लिए जो सरकार कानून लाई है. उसका भी विरोध कर रहे हैं और साथ ही साथ किसानों का समर्थन भी करते हुए सड़कों पर उतरे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.