ETV Bharat / state

जहांगीरपुरी: नशेड़ियों का अड्डा बन चुके शौचालयों पर MCD की कार्रवाई, बुलडोजर ने किया ध्वस्त

जहांगीरपुरी इलाके में 10 साल पहले बने शौचालय को निगम पार्षद अजय शर्मा ने खुद अपनी निगरानी में तुड़वा दिया है.

MCD शौचालय etv bharat
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 2:12 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में खंडहर हो चुके और नशे का अड्डा बन चुके MCD के शौचालय को तोड़ दिया गया है. ये शौचालय सालों से बंद पड़ा था. जिसके बाद निगम पार्षद ने खुद अपनी निगरानी में इसे तुड़वा दिया.

MCD ने ये शौचालय करीब 10 साल पहले बनवाया था. गंदगी और बदबू की वजह से लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते थे. धीरे-धीरे यह शौचालय नशे और जुए का अड्डा बन चुका था. ये शौचालय जहांगीरपुरी के डी-ब्लॉक इलाके की मेन मार्केट में था. जिसके बाद स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा ने इसे खुद खड़े होकर अपने सामने तुड़वाया.

MCD शौचालय पर चला बुलडोज़र

10 साल पहले बना था शौचालय
दरअसल करीब 10 साल पहले डी ब्लॉक मेन मार्केट रोड पर 10 शौचालयों का निर्माण किया गया था. निगम ने शौचालय बनाए तो थे लोगों की सुविधा के लिए लेकिन कई सालों में ये खंडहर का रूप ले चुके थे. स्थानीय लोगों को सुविधा कम और परेशानियां ज्यादा हो रही थी.

इस जगह से महिलाएं आने-जाने से कतराती थी, क्योंकि शौचालय के अंदर नशा कर रहे लोग उनके साथ छेड़खानी करते थे. साथ ही अपराधियों के लिए भी यह छुपने की एक महफूज जगह बन चुकी थी. जिसके बाद निगम से परमिशन लेने के बाद स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा ने इसे तुड़वा दिया.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में खंडहर हो चुके और नशे का अड्डा बन चुके MCD के शौचालय को तोड़ दिया गया है. ये शौचालय सालों से बंद पड़ा था. जिसके बाद निगम पार्षद ने खुद अपनी निगरानी में इसे तुड़वा दिया.

MCD ने ये शौचालय करीब 10 साल पहले बनवाया था. गंदगी और बदबू की वजह से लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते थे. धीरे-धीरे यह शौचालय नशे और जुए का अड्डा बन चुका था. ये शौचालय जहांगीरपुरी के डी-ब्लॉक इलाके की मेन मार्केट में था. जिसके बाद स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा ने इसे खुद खड़े होकर अपने सामने तुड़वाया.

MCD शौचालय पर चला बुलडोज़र

10 साल पहले बना था शौचालय
दरअसल करीब 10 साल पहले डी ब्लॉक मेन मार्केट रोड पर 10 शौचालयों का निर्माण किया गया था. निगम ने शौचालय बनाए तो थे लोगों की सुविधा के लिए लेकिन कई सालों में ये खंडहर का रूप ले चुके थे. स्थानीय लोगों को सुविधा कम और परेशानियां ज्यादा हो रही थी.

इस जगह से महिलाएं आने-जाने से कतराती थी, क्योंकि शौचालय के अंदर नशा कर रहे लोग उनके साथ छेड़खानी करते थे. साथ ही अपराधियों के लिए भी यह छुपने की एक महफूज जगह बन चुकी थी. जिसके बाद निगम से परमिशन लेने के बाद स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा ने इसे तुड़वा दिया.

Intro:राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में चला एमसीडी का बॉर्डर निगम पार्षद ने खुद खड़े होकर सालों से बंद करें शौचालयों को हराया तकरीबन 10 साल पहले बने शौचालय ले चुके थे खंडहर का रूप सालों से खंडहर बन चुके जहांगीर पुरी के शौचालय बन चुके थे नशा और जुए का अड्डा शौचालयों को तुड़वा कर कहीं पर तो कहीं बनवाया जाएगा सामुदायिक भवन इलाके में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं में भी लग सकेगी लगाम...

Body:देखे जहांगीरपुरी इलाके के डी ब्लॉक की मेन मार्केट में चल रहा के बुलडोजर किसी अवैध निर्माण पर नहीं बल्कि 10 साल पहले बनाए गए निगम के शौचालयों पर दिखाई दे रहा है निगम के बनाए हुए उन शौचालयों को पढ़ाने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद यहां के स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा है दरअसल यहां करीब 10 साल पहले डी ब्लॉक मेन मार्केट की रोड पर 10 शौचालयों का निर्माण किया गया था निगम द्वारा शौचालय बनाए तो गए थे लोगों की सुविधा के लिए लेकिन कई सालों से यह खंडहर का रूप ले चुके थे यहां स्थानीय लोगों को सुविधा कम और परेशानियां ज्यादा हो रही थी सालों से बंद पड़ा यह शौचालय जुड़ें और नशे का अड्डा बन चुका था यहां से इलाके की महिलाएं और लड़कियां आने जाने से भी कतराती थी क्योंकि शौचालय के अंदर नशा कर रहे लोग उनके साथ छेड़खानी करते थे और साथ ही साथ अपराधियों के लिए भी यह छुपने की एक महफूज जगह बन चुकी थी लेकिन निगम से परमिशन लेने के बाद अब स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा द्वारा इन सभी शौचालयों को तुड़वाने का काम किया जा रहा है ब्राउज़र से इन शौचालयों को तुड़वा कर यहां पर कहीं तक तो कहीं सामुदायिक भवन बनाने की प्लानिंग है जिससे लोगों को अपराधी घटनाओं से तो छुटकारा मिलेगा ही साथ ही साथ बुजुर्गों और बच्चों को पार्क और स्थानीय लोगों को समारोह करने के लिए सामुदायिक भवन भी मिल सकेग

Conclusion:
जहांगीरपुरी में कई बिल्डरों के खत्म होने से लोगों को आपराधिक घटनाओं में और महिलाओं के साथ छेड़खानी के मामलों में कमी आने की उम्मीद है रहा जा रही है लेकिन देखना यह होगा कि बिल्डिंगों को छोड़कर जो योजना बनाई जा रही है वह कब तक जमीनी हकीकत में तब्दील होगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.