नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में खंडहर हो चुके और नशे का अड्डा बन चुके MCD के शौचालय को तोड़ दिया गया है. ये शौचालय सालों से बंद पड़ा था. जिसके बाद निगम पार्षद ने खुद अपनी निगरानी में इसे तुड़वा दिया.
MCD ने ये शौचालय करीब 10 साल पहले बनवाया था. गंदगी और बदबू की वजह से लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते थे. धीरे-धीरे यह शौचालय नशे और जुए का अड्डा बन चुका था. ये शौचालय जहांगीरपुरी के डी-ब्लॉक इलाके की मेन मार्केट में था. जिसके बाद स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा ने इसे खुद खड़े होकर अपने सामने तुड़वाया.
10 साल पहले बना था शौचालय
दरअसल करीब 10 साल पहले डी ब्लॉक मेन मार्केट रोड पर 10 शौचालयों का निर्माण किया गया था. निगम ने शौचालय बनाए तो थे लोगों की सुविधा के लिए लेकिन कई सालों में ये खंडहर का रूप ले चुके थे. स्थानीय लोगों को सुविधा कम और परेशानियां ज्यादा हो रही थी.
इस जगह से महिलाएं आने-जाने से कतराती थी, क्योंकि शौचालय के अंदर नशा कर रहे लोग उनके साथ छेड़खानी करते थे. साथ ही अपराधियों के लिए भी यह छुपने की एक महफूज जगह बन चुकी थी. जिसके बाद निगम से परमिशन लेने के बाद स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा ने इसे तुड़वा दिया.