नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाशों ने बेखौफ चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. रविवार देर रात दिल्ली के बुध विहार इलाके में बदमाश एक दुकान को निशाना बना कर कीमती सामान लेकर फरार हो गया. चोरी की ये वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीडित दुकानदार की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रविवार का है मामला
ये पूरा मामला रविवार की देर रात का है. जब कुछ बदमाश दुकान पर आता हैं और दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे सभी कीमती सामान लेकर फरार हो जाता हैं.
ताला तोड़ दुकान में घुसे शातिर
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से एक संदिग्ध व्यक्ति दुकान पर आता है और दुकान पर ताला लगा देख वापस जाता है. फिर ताला तोड़ने के लिए सामान लाकर दुकान का ताला तोड़ता हैं, उसके बाद दुकान में घुसकर दुकान को साफ कर निकल जाता हैं.
लाखों का सामान लेकर चोर फरार
वहीं पीड़ित दुकानदार के मुताबिक उन्हें सोमवार दोपहर को वारदात के बारे में पता चला. जब वो रोज की तरह रूटीन के मुताबिक अपनी दुकान खोलने आया. दुकानदार ने बताया कि चोर उसकी दुकान से सभी कीमती सामान लेकर फरार हो गए. दुकानदार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक चोर उनकी दुकान से करीब एक से डेढ़ लाख का सामान लेकर चंपत हो गए.
दुकानदारों में दहशत
बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं राजधानी दिल्ली में हुई इस चोरी की वारदात ने एक बार फिर से दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. लिहाज़ा अब देखना ये होगा कि पुलिस इस मामले को सुलझाने में कब तक कामयाब हो पाती है.