नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के बख्तावरपुर गांव में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर चचेरे भाई ने राजेश नामक शख्स पर तीन राउंड गोलियां चलाई. गनीमत रही कि राजेश इस हमले में बाल-बाल बच गया. वारदात के बाद आरोपी अशोक मौका-ए-वारदात से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
राजेश कुमार पेशे से है टीचर
राजेश कुमार पेशे से टीचर है और स्कूल में बच्चों को पढ़ाते हैं. मंगलवार शाम को राजेश अपने घर के पास खेतों में घूमने के लिए गए थे. वहीं खेत के पास अशोक का घर भी था. अशोक ने उन्हें खेत के पास एक ट्यूबवेल पर बैठे देखा तो वो पिस्टल ले कर आया और राकेश कुमार के ऊपर अंधाधुंध तीन राउंड फायरिंग कर दी. गनीमत ये रही कि इस फायरिंग में राकेश कुमार बच गए. सूत्रों की माने तो राकेश कुमार और उनके चचेरे भाई अशोक का किसी प्लॉट की बाउंड्री को लेकर विवाद चल रहा था.
फिलहाल पुलिस ने मौके पर जाकर तफ्तीश की और पिस्टल से चलाई गई गोलियों के 1 छर्रे को बरामद किए. पुलिस पीड़ित राकेश कुमार को अपने साथ थाना अलीपुर पूछताछ के लिए लेकर गई. फिलहाल अलीपुर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.