नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को कम करने का एक सुझाव लेकर दिल्ली के एक किसान आज अलीपुर डीएम ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने पराली का किस तरीके से उपयोग किया जा सकता है और पराली जलाने पर कैसे रोक लगाई जा सकती है, इसके उपाय डीएम को बताए. वहीं डीएम के तरफ से भी आश्वासन दिया गया कि जल्द ही इस विचार पर प्लानिंग करके काम किया जाएगा.
बता दें कि राजधानी दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाई जा रही है. जिसका सीधा असर दिल्ली की आबोहवा में देखने को मिल रहा है और प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में अब सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर सरकार भी नए-नए तरीके ढूंढ रही है और पराली ना जलाई जाए इसके लिए उपाय किए जा रहे हैं.
'मशरूम की खेती से लग सकती है रोक'
अब दिल्ली के किसान भी पराली जलाने पर रोक लगाने की मांग करने लगे हैं. इस बीच तिरुपुर गांव के एक किसान अलीपुर डीएम ऑफिस पहुंचे. किसान ने बताया कि मशरूम की खेती कर के पराली जलाने को कम किया जा सकता है. किसान पप्पन सिंह गहलोत ने बताया कि मशरूम की खेती करके पराली को अलग-अलग प्रयोगों में लाया जा सकता है. वहीं डीएम दीपक शिंदे ने सुझाव को बेहतर बताया.
आपको बता दें कि सरकार के साथ-साथ अब किसान भी प्रदूषण को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं. आम जनता तो पहले ही बढ़ते हुए प्रदूषण से परेशान थी. अब देखना यह होगा कि किसान के सुझाव को सरकार किस रूप में लेती है और क्या वाकई पराली जलने पर रोक लगाई जा सकती है.