नई दिल्ली: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी चुनाव प्रचार करने के लिए नरेला विधानसभा पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और साथ ही साथ उन्होंने आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र भी सवाल पर भी सवाल खड़े कर दिए. साथ ही उन्होंने मुस्लिम प्रत्याशियों को लेकर के उन्होंने आपत्तिजनक बयान दिया कहा कि हमने पहले कई बार मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं, लेकिन बावजूद उसके उनका वोट हमें नहीं मिलता है.
नरेला में चुनाव प्रचार करने पहुंचे मनोज तिवारी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने नरेला विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी के प्रत्याशी नील दमन खत्री के लिए वोटों की अपील भी की. इस मौके पर मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी को जमकर आड़े हाथों लिया और उनके घोषणा पत्र की भी पर सवाल उठाए. उनका कहना है कि घोषणापत्र में जो भी बातें लिखी हुई है, वो पिछले विधानसभा चुनाव में भी लिखी हुई थी. यानी 5 सालों में अरविंद केजरीवाल वाली सरकार ने कुछ भी नहीं किया.
मुस्लिम प्रत्याशियों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी से जब ये पूछा गया कि एक निजी अखबार में उन्होंने कहा है कि मुस्लिमों को वे इसलिए टिकट नहीं देते, क्योंकि मुस्लिम वोट तो देते नहीं. इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि आप खुद नजर डालिए हमने मुस्लिमों को जब टिकट दिया तब भी मुस्लिमों ने वोट नहीं दिए. मुस्लिम मंत्री बनाने के लिए हमें उन्हें राज्यसभा से संसद में भेजना पड़ता है. इसलिए मुस्लिम प्रत्याशी कैसे बनाएं जब वोट ही नहीं मिलते.