नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आज आखिरकार मेयर समेत तमाम वरिष्ठ पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई. हालांकि, 24 जून को आने वाले नतीजे सिर्फ खानापूर्ति मात्र हैं. आज भरे गए नामांकन से उत्तरी दिल्ली नगर निगम में नए मेयर समेत तमाम वरिष्ठ पदों पर अधिकारियों की तस्वीरे जो हैं, वो पूरी तरीके से साफ हो गई है.
AAP और कांग्रेस से नामांकन
बीजेपी ने नॉर्थ एमसीडी के नए मेयर की जिम्मेदारी जयप्रकाश को मिली है. जो वर्तमान में सदर बाजार से पार्षद है और उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. वहीं डिप्टी मेयर की जिम्मेदारी रितु गोयल को सौंपी गई है. जबकि स्थायी समिति की जिम्मेदारी इस वर्ष छैल बिहारी गोस्वामी को दी गई है. योगेश वर्मा इस साल नेता सदन की भूमिका में दिखाई देंगे. स्थायी समिति के बाकी बचे 2 पदों में से 1 पद पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश गोयल ने नामांकन भरा है. वहीं आम आदमी पार्टी के युवा पार्षद अजय कुमार ने स्थायी समिति में दूसरे पद के लिए नामांकन भरा है.
आर्थिक स्थिति को सुधारना चुनौती
बहरहाल उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नए मेयर समेत तमाम पदाधिकारियों के ऊपर निगम को खराब आर्थिक स्थिति से बाहर निकालने की एक बड़ी चुनौती सामने खड़ी है. देखना होगा कि इस चुनौती का सामना दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की उत्तरी दिल्ली नगर निगम की नई टीम कैसे करती है. देखा जाए तो उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आज मेयर समेत तमाम वरिष्ठ पदों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई. अब बस नतीजों की घोषणा का इंतजार है, जो कि सिर्फ खानापूर्ति मात्र है.