ETV Bharat / state

BJP Prabuddha Samman: दिल्ली में भाजपा ने आपातकाल के दौर को किया याद, लोकतंत्र सेनानियों को किया सम्मानित - दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को आपातकाल के समय लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए काम करने वाले लोकतंत्र सेनानियों को प्रबुद्ध नागरिक सम्मान से सम्मानित किया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने आपातकाल को देश के लोगों की स्वतंत्रता का हनन बताया.

BJP honored people with Prabuddha Samman in Delhi
BJP honored people with Prabuddha Samman in Delhi
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 8:34 PM IST

भाजपा नेताओं ने आपातकाल के दौर को याद किया

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के शक्ति नगर में रविवार को भाजपा ने आपातकाल के दौर में लोकतंत्र को मजबूत करने वाले लोगों को प्रबुद्ध सम्मान से सम्मानित किया. इस दौरान भाजपा सांसद डॉ. हर्षवर्धन और दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आपातकाल के दौर को याद किया.

भाजपा सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि उस वक्त देश की सरकार ने लोकतंत्र को कुचलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई व पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी जैसे बड़े नेताओं को भी सरकार ने जेल में डाल दिया था. उन्होंने जेल में रहकर भी आंदोलन को आगे बढ़ाया. वहीं, कुछ नेताओं व कार्यकर्ताओं जेल से बाहर रहकर अपनी सक्रिय भूमिका निभाई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा देश की विभिन्न जगहों से लोकतंत्र सेनानियों को प्रबुद्ध नागरिक सम्मान से सम्मानित कर रही है.

देश में 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल को लेकर भाजपा नेताओं ने कहा कि आपातकाल लगाकर सरकार ने सभी की स्वतंत्रता का हनन किया गया था. इसके बावजूद युवा नेताओं ने जेल से बाहर रहकर देश के अलग-अलग इलाकों में अपनी सक्रिय भूमिका को आगे बढ़ाया और लोगों को लोकतंत्र के मायनों को समझकर उसे मजबूत करने पर बल दिया. डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि उन्होंने अमेठी से लेकर कानपुर तक कई इलाकों में युवाओं की टीम बनाकर संघ के आदेश पर लोगों को लोकतंत्र के मायनों को समझाया था.

यह भी पढ़ें-Centre ordinance row: राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं, उसमें प्यार सबको बंटना चाहिए, AAP का कांग्रेस पर हमला

वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि देश में आपातकाल के दौर को कोई भी याद नहीं करना चाहेगा. देश के युवाओं को उस दौर को समझना होगा और उससे सीख लेकर आगे बढ़ना होगा. भाजपा उस दौर में काम करने वाले लोकतंत्र सेनानियों को प्रबुद्ध नागरिक सम्मान से सम्मानित कर रही है, क्योंकि इन्हीं लोगों ने ही आपातकाल में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए काम किया था.

यह भी पढ़ें-PM Uday Yojana: दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों में साढ़े तीन साल में सिर्फ साढ़े 18 हजार रजिस्ट्री, 2019 में लॉन्च हुई थी योजना

भाजपा नेताओं ने आपातकाल के दौर को याद किया

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के शक्ति नगर में रविवार को भाजपा ने आपातकाल के दौर में लोकतंत्र को मजबूत करने वाले लोगों को प्रबुद्ध सम्मान से सम्मानित किया. इस दौरान भाजपा सांसद डॉ. हर्षवर्धन और दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आपातकाल के दौर को याद किया.

भाजपा सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि उस वक्त देश की सरकार ने लोकतंत्र को कुचलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई व पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी जैसे बड़े नेताओं को भी सरकार ने जेल में डाल दिया था. उन्होंने जेल में रहकर भी आंदोलन को आगे बढ़ाया. वहीं, कुछ नेताओं व कार्यकर्ताओं जेल से बाहर रहकर अपनी सक्रिय भूमिका निभाई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा देश की विभिन्न जगहों से लोकतंत्र सेनानियों को प्रबुद्ध नागरिक सम्मान से सम्मानित कर रही है.

देश में 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल को लेकर भाजपा नेताओं ने कहा कि आपातकाल लगाकर सरकार ने सभी की स्वतंत्रता का हनन किया गया था. इसके बावजूद युवा नेताओं ने जेल से बाहर रहकर देश के अलग-अलग इलाकों में अपनी सक्रिय भूमिका को आगे बढ़ाया और लोगों को लोकतंत्र के मायनों को समझकर उसे मजबूत करने पर बल दिया. डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि उन्होंने अमेठी से लेकर कानपुर तक कई इलाकों में युवाओं की टीम बनाकर संघ के आदेश पर लोगों को लोकतंत्र के मायनों को समझाया था.

यह भी पढ़ें-Centre ordinance row: राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं, उसमें प्यार सबको बंटना चाहिए, AAP का कांग्रेस पर हमला

वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि देश में आपातकाल के दौर को कोई भी याद नहीं करना चाहेगा. देश के युवाओं को उस दौर को समझना होगा और उससे सीख लेकर आगे बढ़ना होगा. भाजपा उस दौर में काम करने वाले लोकतंत्र सेनानियों को प्रबुद्ध नागरिक सम्मान से सम्मानित कर रही है, क्योंकि इन्हीं लोगों ने ही आपातकाल में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए काम किया था.

यह भी पढ़ें-PM Uday Yojana: दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों में साढ़े तीन साल में सिर्फ साढ़े 18 हजार रजिस्ट्री, 2019 में लॉन्च हुई थी योजना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.