नई दिल्ली : बादली विधानसभा में सीवर लाइन उद्घाटन के दौरान भाजपा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. सीवर लाइन उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्री सत्येंद्र जैन के पहुंचने से पहले भाजपा कार्यकर्ता काले झंडे लेकर पहुंच गए. उद्घाटन से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने मटके फोड़कर प्रदर्शन किया.
बादली विधानसभा के राजा बिहार में BJP के कार्यकर्ता और AAP के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. आपको बता दें कि बुधवार को बादली विधानसभा के राजा बिहार में मंत्री सत्येंद्र जैन जल बोर्ड के फंड से अनधिकृत कॉलोनियों के सीवर लाइन का उद्घाटन करने आने वाले थे. उनके आने से पहले यहां पर BJP कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए काले झंडे लेकर इस कार्यक्रम स्थल के बाहर पहुंच गए.
यहां पर भाजपा कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें यह एक दूसरे को धक्का मुक्की करते दिखे. इन्होंने यहां पर मटका फोड़ प्रदर्शन भी किया. इस मौके पर बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता जिला अध्यक्ष देवेंद्र सोलंकी सहित कई भाजपा नेता भी मौके पर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-वीडियो दिखाकर AAP ने लगाया BJP पार्षद पर उगाही का आरोप
दिल्ली में लोग पीने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जल बोर्ड के फंड से सीवर लाइन का उद्घाटन करने के लिए पहुंच रहे दिल्ली सरकार के मंत्री का बादली विधानसभा के राजा बिहार में जमकर विरोध हुआ. भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लेकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-AAP का आरोप: निगम की नाकामी से सूखने के कगार पर दिल्ली के 14 हजार पार्क
पीने की पानी की किल्लत के मुद्दे पर भाजपा पूरी तरीके से दिल्ली सरकार को घेरने का मन बना चुकी है और आज कार्यक्रम के दौरान मटका फोड़ प्रदर्शन और काले झंडे दिखाकर यह साफ है कि बीजेपी इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अख्तियार कर चुकी है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली नगर निगम कार्यालय में भाजपा और आप कार्यकर्ताओं के बीच झड़प