नई दिल्ली: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पिछले 2 नवंबर को हुई हिंसा के बाद दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. बीसीआई के चेयरमैन मनन मिश्रा ने देश भर के वकीलों से शांति बनाए रखने और 5 नवंबर से न्यायिक कार्य में हिस्सा लेने की अपील की है.
आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड करें
आज ही दिल्ली हाईकोर्ट ने इस घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए न्यायिक जांच का आदेश दिया. हाईकोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस एसपी गर्ग की अध्यक्षता वाली कमेटी को छह हफ्ते में जांच पूरी करने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट ने इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड करने का भी आदेश दिया है.
न्यायिक कार्य में हिस्सा नहीं लेने का आह्वान
ऑल दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कोआर्डिनेशन कमेटी ने आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी होने तक दिल्ली की अदालतों में वकीलों से न्यायिक कार्य में हिस्सा नहीं लेने का आह्वान किया है.