नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के बख्तावरपुर एरिया में तिगीपुर गांव के किसान पप्पन सिंह गहलोत ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई है. उन्होंने अपने मजदूरों को हवाई जहाज के जरिए बिहार से दिल्ली बुलाने का फैसला लिया है. पप्पन सिंह हवाई जहाज का पूरा खर्च उठाएंगे.
लॉकडाउन के दौरान भी अपने खेतों पर काम करने वाले मजदूरों को उनके सुरक्षा और परिवार को ध्यान में रखते हुए हवाई जहाज से बिहार भिजवाया था. अब उन्हीं मजदूरों को वापस बिहार से दिल्ली बुलाने के लिए हवाई जहाज की टिकट बुक कराई है.
मजदूरों को दिल्ली बुलाने का फैसला
दिल्ली के बख्तावरपुर के तिगीपुर गांव में पप्पन सिंह गहलोत नाम के एक किसान ने अपने मजदूरों को हवाई जहाज के जरिए बिहार से दिल्ली बुलाने का मन बनाया है. इससे पहले इन्हीं मजदूरों को हवाई जहाज के जरिए बिहार भिजवा चुके हैं. जिसका खर्चा उन्होंने खुद उठाया था.
अब एक बार फिर से वो अपने निजी खर्चे पर सभी मजदूरों को हवाई जहाज के जरिए बिहार से दिल्ली बुला रहे हैं. दरअसल पप्पन सिंह ने लॉकडाउन के दौरान अपने सभी मजदूरों को हवाई जहाज के जरिए ही उनके गांव भेजा था जो बिहार राज्य में है.
बिहार से दिल्ली का मजदूरों का करवाया टिकट
पप्पन सिंह का कहना है कि अब उसे मशरूम की खेती के लिए अपने मजदूरों की जरूरत है. जो मजदूर पिछले 10 सालों से उसके साथ काम करते आ रहे हैं. इन मजदूरों को वापस हवाई जहाज का टिकट करवा कर दिल्ली बुलवा रहा हूं. 21 मजदूर है जो कि पप्पन सिंह के खेत में काम करने के लिए आ रहे है. इन सभी का हवाई जहाज का टिकट पप्पन सिंह ने अपने निजी खर्च पर करवाया है.
21 मजदूर हवाई जहाज के जरिए पहुंचेंगे दिल्ली
27 अगस्त को ये सभी मजदूर बिहार से दिल्ली आ रहे हैं. जिन्हें एयरपोर्ट से लेने के लिए भी खुद पप्पन सिंह जाएंगे. 27 अगस्त को सभी की टिकट बुक करवा कर अपने इन मजदूरों को ऑनलाइन भेज दिया है. जिससे सभी मजदूर अपने आप को सुरक्षित रखते हुए जल्द से जल्द कम समय में वापस दिल्ली पहुंचे और अपने काम को दोबारा से शुरू कर सकें.