नई दिल्ली: कोरोना वायरस का असर अब दिल्ली के बड़े बाजारों पर पड़ता दिखाई दे रहा है. दिल्ली की आजाद मार्केट एसोसिएशन ने एशिया में ड्राई फ्रूट्स की सबसे बड़ी मार्केट को 2 दिन तक बंद करने का फैसला लिया है.
एसोसिएशन ने जारी की एडवाइजरी
मार्केट एसोसिएशन सभी दुकानदारों के एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण दिल्ली की कई मार्केट को बंद किया जा रहा हैं. इसी संबंध में सदस्यों ने यह फैसला लिया गया है कि 21 और 22 मार्च को आजाद मार्केट बंद रहेगी और फिर सोमवार को यह फैसला लिया जाएगा कि आगे मार्केट खोली जाएगी या नहीं खोली जाएगी. इसके साथ ही एडवाइजरी में सभी दुकानदारों से एसोसिएशन का साथ सहयोग करने की अपील की गई है.
सभी किराना मार्केट रहेगी इस दिन बंद
आजाद मार्केट एसोसिएशन के इस फैसले के चलते खारी बावली स्थित सभी किराना मार्केट को 21 और 22 मार्च तक के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है.