नई दिल्ली: देशभर में आम चुनावों का दौर जारी है. कोई नेता रैली कर रहा है तो कोई नए तरीके अपनाकर वोट करने की अपील कर रहा है. इस बीच दिल्ली की सड़कों पर एक ऑटो चालक अलग अंदाज में लोगों से वोट देने की अपील कर रहा है.
45 साल के मुन्नी लाल 9 सालों से ऑटो चला रहे हैं. खास बात ये है कि ऑटो चलाते-चलाते मुन्नी लाल अपनी हर एक सवारी से वोट देने की अपील करते हैं. मुन्नी लाल का कहना है कि वोट देना सबका अधिकार और जिम्मेदारी है इसलिए सब को वोट देना चाहिए. चाहे आप किसी को भी वोट दें लेकिन वोट जरूर दें. मुन्नी ने कहा कि दिल्ली में इस बार मुकाबला दिलचस्प है. सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी बातों से जनता को मनाने में जुटे हैं, लेकिन जरूरी ये है कि हर कोई मतदान करे.
सड़कों पर घूमकर कर रहे लोगों से अपील
मुन्नी लाल लोगों को जागरूक करते हुए कहते हैं कि दिल्ली मे 12 मई को मतदान है, तो घरों से निकलकर वोट दीजिए और अपने आस-पड़ोस, भाई-बंधुओं को भी वोट देने के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे कि अच्छी सरकार बने. मुन्नी लाल विशेष तौर पर युवाओं को वोट देने के लिए जागरूक करते हैं. उनका कहना है कि जब भी ऑटो में युवा बैठते हैं तो वो उनसे वोट देने पर चर्चा करते हैं.
विंग कमांडर अभिनंदन से हैं प्रभावित
मुन्नी लाल अपनी मूछ के लिए भी फेमस हैं और देश के वीर जवान अभिनंदन से प्रभावित हैं.