नई दिल्ली: निजी बैंक के मुंबई स्थित कंट्रोल रूम में मंगलवार आधी रात को अलार्म बजा तो स्टाफ अलर्ट हो गया. जांच करने पर पता चला कि दिल्ली में उनके एटीएम बूथ में कुछ बदमाश चोरी के इरादे से घुसे हैं. फौरन मामले की सूचना स्थानीय अधिकारी को देने के बाद पुलिस को खबर दी गई. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और 16-17 साल दो लड़कों को पकड़ लिया. हालांकि, पुलिस के पहुंचने तक दोनों किशोर एटीएम में तोड़फोड़ करने के अलावा सीसीटीवी भी तोड़ चुके थे, लेकिन रुपये चोरी नहीं कर पाए थे.
पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात करीब 1:10 बजे मुंबई कंट्रोल रूम से कॉल मिली. कॉलर ने बताया कि प्रेम नगर में 70 फुटा रोड पर आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में बदमाश घुसे हुए हैं. सूचना मिलते ही एक टीम को वहां भेजा गया. मौके पर कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था. अंदर से दोनों लड़कों को पकड़कर एटीएम तोड़ने के औजार बरामद किए गए. आरोपी कैश ट्रे तोड़ने ही वाले थे, लेकिन तब तक पुलिस वहां पहुंच गई और दोनों को पकड़ लिया. पुलिस ने लड़कों के परिजनों को थाने बुलाकर पूछताछ की.
ये भी पढ़ें : BBC Documentary Controversy: हंगामे के बाद जामिया में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग टली, 13 स्टूडेंट्स हिरासत में
राजधानी दिल्ली में जिस तरीके से अपराधिक मामलों में नाबालिक संलिप्त हो रहे हैं वह कहीं ना कहीं चिंता का विषय है. इस मामले में भी दो नाबालिग एटीएम में लूट की वारदात को अंजाम देने के मकसद से उसमें दाखिल हुए लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मामले में पूछताछ लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें : Airlines Ticket Downgrades: डीजीसीए का नया नियम, हवाई यात्रियों को मिलेगा एयरलाइंस से 75 प्रतिशत तक की भरपाई, जाने क्यों