ETV Bharat / state

फ्रॉड करके फूफा के एकाउंट से ढाई लाख रुपए निकालने वाला गिरफ्तार - फूफा से ठगी

उत्तरी जिले की साइबर थाना पुलिस (Cyber Thana Police of Northern District) ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जिसने अपना कर्ज उतारने के लिए बीमार फूफा के बैंक एकाउंट में सेंध लगा दी. आरोपी बीते एक साल से फूफा के खाते में सेंध लगा रहा था और धीरे धीरे कर उसने 2.45 लाख रुपए निकाल लिए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

फूफा के बैंक एकाउंट से ढ़ाई लाख रुपये निकालने वाला गिरफ्तार
फूफा के बैंक एकाउंट से ढ़ाई लाख रुपये निकालने वाला गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 9:20 PM IST

नई दिल्ली : अपना कर्ज उतारने के लिए अपने बीमार फूफा के बैंक एकाउंट सेंधमारी करने के आरोपी को उत्तरी जिले की साइबर थाना पुलिस (Cyber Thana Police of Northern District) ने गिरफ्तार किया है. आरोपी बीते एक साल से फूफा के खाते से धीरे-धीरे करके 2.45 लाख रुपए निकाल लिए थे. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी दिनेश अरोड़ा को CBI बनाएगी सरकारी गवाह

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर साइबर ठगी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. शिकायतकर्ता ने भी साइबर पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता विश्वास कुमार ने बताया कि पिता दिल्ली जलबोर्ड से रिटायर्ड हैं और फिलहाल बीमार (लकवा से पीड़ित) हैं. किसी ने उनके पेंशन बैंक एकाउंट में सेंध लगाकर 2.45 लाख रुपये निकल लिए. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर 15 अक्टूबर को छानबीन शुरू की.

टीम ने जांच मे उस बैंक एकाउंट की पड़ताल की जहां से पैसा ट्रांसफर हुआ है. पड़ताल में साइबर टीम ने पाया कि शिकायतकर्ता के पिता के बैंक एकाउंट से उसके मामा के बेटे का paytm एकाउंट लिंक था. आरोपी का नाम राहुल बैसला है. पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया और कड़ी पूछताछ करने के बाद हिरासत में ले लिया.

आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया और बताया कि साल 2011 से 2021 तक वह अपने फूफा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था. उसी दौरान उसके फुफेरे भाई विश्वास ने अपने किसी दोस्त को राहुल के जानकार से एक लाख रुपए दिलवाए थे. इसकी जिम्मेदारी राहुल की थी. वह रुपए राहुल को चुकाने पड़े. इसलिए राहुल ने उन पैसों को पूरा करने के लिए अपने फूफा के बैंक एकाउंट को paytm से जोड़ लिया. आरोपी ने धीरे-धीरे कर फूफा के खाते से 2.45 लाख रुपये निकाल लिए . फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : अपना कर्ज उतारने के लिए अपने बीमार फूफा के बैंक एकाउंट सेंधमारी करने के आरोपी को उत्तरी जिले की साइबर थाना पुलिस (Cyber Thana Police of Northern District) ने गिरफ्तार किया है. आरोपी बीते एक साल से फूफा के खाते से धीरे-धीरे करके 2.45 लाख रुपए निकाल लिए थे. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी दिनेश अरोड़ा को CBI बनाएगी सरकारी गवाह

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर साइबर ठगी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. शिकायतकर्ता ने भी साइबर पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता विश्वास कुमार ने बताया कि पिता दिल्ली जलबोर्ड से रिटायर्ड हैं और फिलहाल बीमार (लकवा से पीड़ित) हैं. किसी ने उनके पेंशन बैंक एकाउंट में सेंध लगाकर 2.45 लाख रुपये निकल लिए. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर 15 अक्टूबर को छानबीन शुरू की.

टीम ने जांच मे उस बैंक एकाउंट की पड़ताल की जहां से पैसा ट्रांसफर हुआ है. पड़ताल में साइबर टीम ने पाया कि शिकायतकर्ता के पिता के बैंक एकाउंट से उसके मामा के बेटे का paytm एकाउंट लिंक था. आरोपी का नाम राहुल बैसला है. पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया और कड़ी पूछताछ करने के बाद हिरासत में ले लिया.

आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया और बताया कि साल 2011 से 2021 तक वह अपने फूफा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था. उसी दौरान उसके फुफेरे भाई विश्वास ने अपने किसी दोस्त को राहुल के जानकार से एक लाख रुपए दिलवाए थे. इसकी जिम्मेदारी राहुल की थी. वह रुपए राहुल को चुकाने पड़े. इसलिए राहुल ने उन पैसों को पूरा करने के लिए अपने फूफा के बैंक एकाउंट को paytm से जोड़ लिया. आरोपी ने धीरे-धीरे कर फूफा के खाते से 2.45 लाख रुपये निकाल लिए . फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.