ETV Bharat / state

हिमाचल से सेब ला रहे चालकों से दिल्ली में लूट! पुलिस पर लगा पैसे उगाही करने का आरोप - दिल्ली सब्जी मंडी

दिल्ली सब्जी मंडी और दिल्ली पुलिस पर हिमाचल के ट्रक चालकों से लूट के आरोप. सब्जी मंडी में चला है कमीशन का धंधा और हर चौक पर पुलिस कर रही पैसों की उगाही.

हिमाचल से सेब ला रहे चालकों से दिल्ली में लूट! पुलिस पर लगा पैसे उगाही करने का आरोप
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 7:59 PM IST

नई दिल्ली/ बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश से सेब लेकर दिल्ली जा रही गाड़ियों से दिल्ली सब्जी मंडी और दिल्ली पुलिस द्वारा खुली लूटपाट की जा रही है. दिल्ली के हर चौक पर पुलिस इन गाड़ियों से चार सौ रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक वसूल रही है. जिसकी उन्हें कोई रसीद या चालान नहीं दिया जा रहा. ऐसा आरोप ट्रक चालकों ने लगाया है.

पुलिस पर लगा पैसे उगाही करने का आरोप

पुलिसवालों पर लगे गंभीर आरोप

पुलिसवाले तो पुलिसवाले सब्जी मंडी पहुंचने पर वहां कुछ दलाल भी ड्राइवरों से मार्केट फीस की पर्ची का भी कमीशन काट रहे हैं. इसके अलावा सब्जी मंडी में ट्रक के किराये से भी तीन प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है. दलाल हर रोज सब्जी मंडी में हिमाचल से सेब के ट्रक ले जा रहे चालकों से लूटपाट कर रहे हैं.

हिमाचल से दिल्ली मंडी सेब ले जा रहे ट्रक चालकों से जब बातचीत की तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में हिमाचल से जाने वाले वाहनों से लूटपाट का काला धंधा चला हुआ है, जिसपर प्रशासन या सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही.

चालकों का कहना है कि दिल्ली पहुंचने तक पहले तो पुलिस दो से पांच हजार रुपये तक ले लेती है और कोई रसीद भी नहीं देती, इसके बाद जब हम सब्जी मंडी पहुंचते हैं तो जो हमारा मंडी पहुंचाने का किराया होता है उससे तीन फीसदी दलाल अपना कमीशन काट लेते हैं.

ट्रक चालकों ने लगाई न्याय की गुहार

ट्रक चालकों ने केंद्र व प्रदेश सरकार से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है. चालकों का कहना है कि प्रदेश सरकार मामले में दखल देकर दिल्ली सरकार से बात करे और उनसे हो रही लूट से उन्हें बचाया जाए.

इस बारे में जब बिलासपुर कृषि उपज समिति के सचिव राघब सूद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये अलग राज्य का मामला है इसमें हम कुछ नहीं बोल सकते. अगर हिमाचल की बात करें तो यहां 25 से 32 किलो वजन की पेटी/कार्टन पर चार रुपये काटे जाते हैं और उससे कम 2 रुपये तक की रसीद काटी जाती है.

वहीं, चेक पोस्ट अधिकारी जामली नंद लाल सैनी ने जब ड्राइवरों से की जा रही लूट को लेकर दिल्ली में बात की तो उन्हें दिल्ली मंडी के अधिकारियों से ये आश्वासन मिला की हेराफेरी करने वाले दलालों के खिलाफ कार्रवाई होगी उन्हें ऐसा करने से रोका जाएगा.

नई दिल्ली/ बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश से सेब लेकर दिल्ली जा रही गाड़ियों से दिल्ली सब्जी मंडी और दिल्ली पुलिस द्वारा खुली लूटपाट की जा रही है. दिल्ली के हर चौक पर पुलिस इन गाड़ियों से चार सौ रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक वसूल रही है. जिसकी उन्हें कोई रसीद या चालान नहीं दिया जा रहा. ऐसा आरोप ट्रक चालकों ने लगाया है.

पुलिस पर लगा पैसे उगाही करने का आरोप

पुलिसवालों पर लगे गंभीर आरोप

पुलिसवाले तो पुलिसवाले सब्जी मंडी पहुंचने पर वहां कुछ दलाल भी ड्राइवरों से मार्केट फीस की पर्ची का भी कमीशन काट रहे हैं. इसके अलावा सब्जी मंडी में ट्रक के किराये से भी तीन प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है. दलाल हर रोज सब्जी मंडी में हिमाचल से सेब के ट्रक ले जा रहे चालकों से लूटपाट कर रहे हैं.

हिमाचल से दिल्ली मंडी सेब ले जा रहे ट्रक चालकों से जब बातचीत की तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में हिमाचल से जाने वाले वाहनों से लूटपाट का काला धंधा चला हुआ है, जिसपर प्रशासन या सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही.

चालकों का कहना है कि दिल्ली पहुंचने तक पहले तो पुलिस दो से पांच हजार रुपये तक ले लेती है और कोई रसीद भी नहीं देती, इसके बाद जब हम सब्जी मंडी पहुंचते हैं तो जो हमारा मंडी पहुंचाने का किराया होता है उससे तीन फीसदी दलाल अपना कमीशन काट लेते हैं.

ट्रक चालकों ने लगाई न्याय की गुहार

ट्रक चालकों ने केंद्र व प्रदेश सरकार से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है. चालकों का कहना है कि प्रदेश सरकार मामले में दखल देकर दिल्ली सरकार से बात करे और उनसे हो रही लूट से उन्हें बचाया जाए.

इस बारे में जब बिलासपुर कृषि उपज समिति के सचिव राघब सूद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये अलग राज्य का मामला है इसमें हम कुछ नहीं बोल सकते. अगर हिमाचल की बात करें तो यहां 25 से 32 किलो वजन की पेटी/कार्टन पर चार रुपये काटे जाते हैं और उससे कम 2 रुपये तक की रसीद काटी जाती है.

वहीं, चेक पोस्ट अधिकारी जामली नंद लाल सैनी ने जब ड्राइवरों से की जा रही लूट को लेकर दिल्ली में बात की तो उन्हें दिल्ली मंडी के अधिकारियों से ये आश्वासन मिला की हेराफेरी करने वाले दलालों के खिलाफ कार्रवाई होगी उन्हें ऐसा करने से रोका जाएगा.

Intro:हिमाचल के चालकों से दिल्ली सब्जी मंडी व दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही लूटघसूट , सब्जी मंडी में चला है कमीशन का काला धंधा तो हर चौक पर पुलिस कर रही पैसो की उगाही Body:Byte vishulConclusion:हिमाचल के चालकों से दिल्ली सब्जी मंडी व दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही लूटघसूट , सब्जी मंडी में चला है कमीशन का काला धंधा तो हर चौक पर पुलिस कर रही पैसो की उगाही



हिमाचल प्रदेश से सेब लेकर दिल्ली जा रही गाडियों से दिल्ली सब्जी मंडी ओर दिल्ली पुलिस द्वारा खुली लूटपाट की जा रही है | दिल्ली के हर चौक पर पुलिस इन गाडियों से दो हजार से लेकर पांच हजार रूपये ले रहे है जिसकी न तो उन्हें कोई रसीद या चालान नहीं दिया जाता | उसके बाद सब्जी मण्डी पहुंचने पर वहां पर बैठे कुछ दलाल ड्राइवरों से मार्केट फीस की पर्ची का भी कमीशन काट रहे हैं | फिर किराये से भी तीन प्रतिशत कमीशन माँगा जा रहा हैं | ऐसे दलाल सब्जी मंडी दिल्ली में हर रोज हजारों ड्राइवरों से करोडो रुपए ले रहे हैं परंतु दिल्ली सरकार इसपर चुप्पी साधे बैठी हुई है |

उपरोक्त लूटघसूट का खुलासा तब हुआ जब कुछ ट्रक चालकों से बात की गई | ट्रक चालकों ने बताया कि दिल्ली में हिमाचली वाहनों से लूटघसूट का काला धंधा चला हुआ है जिस पर सरकार किसी भी तरह की कार्रवाई करने के लिए आगे नहीं आ रही है | ट्रक चालकों ने बताया कि पहले दिल्ली पुलिस उनसे 2 से 5 हजार लेती है जिसकी न कोई रसीद न ही कोई चालान दिया जाता है | जैसे ही हम दिल्ली सब्जी मण्डी पहुंचते हैं तो हमें जो हमारा किराया होता है उससे वहां के दलाल किराए से तीन पर्सेंट कमीशन काट लेते हैं | सभी ट्रक चालकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश सरकार से गुहार लगाईं है कि दखल देकर दिल्ली में हो रही लूटघसूट से उन्हें बचाया जाए |



जिला बिलासपुर कृषि उपज समिति के सचिव राघब सूद ने बताया कि यह अलग राज्य की बात है, इस मामले में हम कुछ नहीं बोल सकते क्योंकि जो हमारे पास एक चेक पोस्ट है जोकि जामली में है, यहां पर सेब की रसीद काटी जाती है जिस पेटी/कार्टन का वजन 25 से 32 किलो होता है उस पर 4 रूपये काटे जाते हैं और जो 20 किलो की होती है उसके 3 रूपये तथा जो 10 किलो का होता है उस पर 2 रूपये के हिसाब से काटे जाते हैं |

चेक पोस्ट अधिकारी नंद लाल सैनी ने सब्जी मंडी दिल्ली में बात की तो वहां से बताया गया कि यहां पर इस तरह का कोई भी काम नहीं हो रहा है लेकिन जब चालक ने दिल्ली सब्जी मंडी बात की तो सब्जी मंडी से कहा गया कि जो आपकी रसीद काटी जा रही है वह ठीक है परन्तु कुछ दलाल हेरा फेरी कर रहे होंगे तो उन्हे ऐसा करने से रोका जायेगा |

बाइट जिला बिलासपुर कृषि उपज समिति चेक पोस्ट अधिकारी नंद लाल सैनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.