नई दिल्लीः पिछले काफी लंबे समय से मुंडका विधानसभा क्षेत्र बदहाली के दौर से गुजर रहा है. इसी बीच मुंडका वार्ड नंबर 39 के पार्षद और आम आदमी पार्टी के नेता अनिल लाकड़ा ने भाजपा शासित नॉर्थ एमसीडी के ऊपर कड़े सवाल खड़े किए हैं. इस बाबत अनिल लाकड़ा ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से नॉर्थ एमसीडी की शासन व्यवस्था की वजह से निगम की हालत आज इतनी खराब हो गई है, जिसके चलते निगम कर्मचारियों ना तो को समय पर वेतन मिल रहा है ना ही क्षेत्र के रखरखाव के लिए जरूरी उपकरण. सफाई कर्मचारियों के पास क्षेत्र में झाड़ू लगाने के लिए झाड़ू तक नहीं है. कोरोना काल में अपनी सुरक्षा के लिए कर्मचारियों के पास ना तो मास्क है ना ही सैनिटाइजर.
'नहीं मिल रहा फंड'
मुंडका वार्ड नंबर 39 के पार्षद अनिल लाकड़ा ने कहा कि पिछले काफी लंबे समय से क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें किसी प्रकार का फंड नही मिला है. वहीं सफाई कर्मचारियों को क्षेत्र के रखरखाव के लिए जरूरी उपकरण भी निगम के द्वारा मुहैया नहीं कराए जा रहे हैं. जबकि निगम के कर्मचारियों को समय पर पिछले काफी लंबे समय से वेतन नहीं मिल रहा है. जिसकी वजह से निगम कर्मचारी परेशान है.
अनिल लाकड़ा ने कहा कि पहले जहां 9 गाड़ियों की सहायता से वार्ड नंबर 39 में कूड़े को उठवाया जा रहा था. वहीं अब महज तीन गाड़ियां मुंडका वार्ड में है. जबकि सफाई कर्मचारी भी जरूरत के मुताबिक उपलब्ध नहीं है. पार्कों के रखरखाव के लिए एक भी माली मुंडका वार्ड में मौजूद नहीं है.