नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का मॉडल टाउन इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें हर व्यक्ति को सबक सिखा दिया. ऑटो चालक की सजगता से एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो एक महिला के साथ जहरखुरानी की वारदात को अंजाम दे रहा था. आरोपी की पहचान 55 वर्षीय गुरमीत सिंह के तौर पर हुई है.
बता दें कि मॉडल टाउन इलाके की रहना वाली 65 वर्षीय राजकुमारी कौर परिवार के लाथ शीशगंज गुरुद्वारा गई थी. गुरुद्वारे से वापस आते समय गुरमीत नाम के व्यक्ति ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला को पिलाया. डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि आटो चालक टीटू दोनों सवारियों को बैठाकर माडल टाउन की तरफ चल दिया.
ये भी पढ़ें: बुजुर्ग ने दिल्ली के पब्लिक टॉयलेट में बच्ची से किया दुष्कर्म
बता दें कि ऑटो चालक को आरोपी पर तब शक हुआ जब वह बुजुर्ग महिला के सोने के कुछ आभूषण उतारने लगा. जिसके बाद उसने शीशे से नजर रखनी शुरू कर दी और जब पूरी तरह यकीन हो गया तो आजादपुर मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस पिकेट के सामने ऑटो रोक दिया. पुलिस को सामने देख आरोपी ऑटो से कूदकर भागने लगा. ऑटो चालक ने पुलिस को वारदात के बारे में जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी की पहचान गुरमीत के तौर पर हुई है. जो पिछले 19 सालों से ऐसे ही वारदातों को अंजाम दे रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लगातार पूछताछ कर रही है.